बच्चों को नशीले इंजेक्शन बेचने वाला गिरोह बेनकाब: बिलासपुर में दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त

बिलासपुर (छ.ग.)

On

कोतवाली पुलिस की कार्रवाई में नाबालिगों को नशे का आदी बनाने का खुलासा; एविल इंजेक्शन, नाइट्रा टैबलेट और सिरिंज बरामद, सप्लाई नेटवर्क की जांच तेज

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बच्चों और युवाओं को नशे की लत में धकेलने वाले तत्वों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में नशीले इंजेक्शन और टैबलेट बेचने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की गई हैं। दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

कोतवाली के सीएसपी गगन कुमार ने बताया कि जूना बिलासपुर इलाके से सूचना मिली थी कि एक युवक नाबालिग बच्चों को नशीले इंजेक्शन देकर उन्हें धीरे-धीरे नशे का आदी बना रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध को मौके से पकड़ा। पूछताछ में उसकी पहचान अमन विश्वकर्मा उर्फ टेंगा (25 वर्ष) के रूप में हुई।

तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 400 नग एविल इंजेक्शन की शीशियां, ब्यूप्रेनोर्फिन और नालोक्सोन टैबलेट, इंजेक्शन लगाने वाली सिरिंज, इस्तेमाल की हुई खाली शीशियां और 700 रुपए नकद बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, कार्रवाई के दौरान कुछ नाबालिग बच्चे मौके से भाग निकले, जिससे यह आशंका और गहरी हो गई कि आरोपी लंबे समय से बच्चों को नशे की चपेट में ले रहा था।

कोतवाली थाना प्रभारी देवेश सिंह ने बताया कि आरोपी इंजेक्शन और टैबलेट को मिलाकर नाबालिगों को नशा कराने की कोशिश कर रहा था, जो स्वास्थ्य और सामाजिक दृष्टि से बेहद गंभीर अपराध है। आरोपी के खिलाफ जेजे एक्ट की धारा 77 के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता की धारा 123, 275 और 286 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसी दौरान पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में गांधी चौक स्थित मिनी स्टेडियम गली के पास नशीली दवाइयां बेचने की फिराक में घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसकी पहचान प्रिंस बोले (20 वर्ष), निवासी नया पारा दयालबंद के रूप में हुई। उसके पास से नाइट्राजेपाम टैबलेट की 9 स्ट्रिप, कुल 90 गोलियां, 240 रुपए नकद और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया। आरोपी कोई वैध चिकित्सकीय पर्चा या लाइसेंस पेश नहीं कर सका। इस मामले में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 22 और 29 के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस अब दोनों मामलों में नशीली दवाओं की सप्लाई चेन की जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि प्रतिबंधित इंजेक्शन और टैबलेट कहां से लाई जा रही थीं और किन-किन इलाकों में इनकी आपूर्ति की जा रही थी। अधिकारियों का कहना है कि नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका भी जल्द सामने लाई जाएगी।

कोतवाली पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों की गतिविधियों पर सतर्क नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या नशे से जुड़ी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नाबालिगों को नशे की ओर धकेलने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।

------------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

भोपाल में तीसरी कक्षा के छात्र की सिर में गोली लगने से मौत, बालकनी में खून से लथपथ मिला था बच्चा

टाप न्यूज

भोपाल में तीसरी कक्षा के छात्र की सिर में गोली लगने से मौत, बालकनी में खून से लथपथ मिला था बच्चा

गौतम नगर की घटना, इलाज के दौरान दम तोड़ा 12 वर्षीय इब्राहिम; घर में बाहरी युवकों की आवाजाही को लेकर...
मध्य प्रदेश  भोपाल 
भोपाल में तीसरी कक्षा के छात्र की सिर में गोली लगने से मौत, बालकनी में खून से लथपथ मिला था बच्चा

जैकी चैन ने रिकॉर्ड किया फेयरवेल सॉन्ग: मौत के बाद रिलीज होगा गीत, दुनिया के लिए होगा आखिरी संदेश

बीजिंग में फिल्म प्रीमियर के दौरान खुलासा, कहा— जिंदगी की नश्वरता ने सोच बदल दी; परिवार की सलाह पर अभी...
बालीवुड 
जैकी चैन ने रिकॉर्ड किया फेयरवेल सॉन्ग: मौत के बाद रिलीज होगा गीत, दुनिया के लिए होगा आखिरी संदेश

सनी देओल ने मनाली में फैंस संग देखी ‘बॉर्डर-2’: केक काटा, बच्चों से मिले, खुद मोबाइल लेकर ली सेल्फी

कुल्लू-मनाली में फिल्म की सफलता का जश्न, मल्टीप्लेक्स में दर्शकों के बीच बैठे सनी देओल; सादगी और अपनापन बना चर्चा...
बालीवुड 
सनी देओल ने मनाली में फैंस संग देखी ‘बॉर्डर-2’: केक काटा, बच्चों से मिले, खुद मोबाइल लेकर ली सेल्फी

विशाल मिश्रा के डेब्यू एल्बम ‘पागलपन’ का पहला गाना रिलीज, ‘क्या बताऊं तुझे’ में छलकी बेचैनी और खामोश दर्द

सिंगर-कंपोजर विशाल मिश्रा ने अपने करियर के सबसे निजी एल्बम की शुरुआत इमोशनल ट्रैक से की, बोले- यह गाना जिंदगी...
बालीवुड 
विशाल मिश्रा के डेब्यू एल्बम ‘पागलपन’ का पहला गाना रिलीज, ‘क्या बताऊं तुझे’ में छलकी बेचैनी और खामोश दर्द

बिजनेस

पेटीएम का मुनाफा तीसरी तिमाही में ₹225 करोड़ पहुंचा, रेवेन्यू 20% बढ़ा; मजबूत नतीजों के बावजूद शेयर 3% फिसला पेटीएम का मुनाफा तीसरी तिमाही में ₹225 करोड़ पहुंचा, रेवेन्यू 20% बढ़ा; मजबूत नतीजों के बावजूद शेयर 3% फिसला
वन97 कम्युनिकेशंस ने Q3 में घाटे से मुनाफे में वापसी की, GMV में 40% से ज्यादा उछाल, लेकिन मुनाफा वसूली...
चांदी में बड़ी गिरावट, एक दिन में 1.06 लाख टूटी कीमत: सोना भी 20 हजार सस्ता, मुनाफा वसूली से बाजार में हलचल
बजट से पहले शेयर बाजार में दबाव, निफ्टी 100 अंक फिसला; FIIs की बिकवाली से निवेशकों की सतर्कता बढ़ी
सोना-चांदी में अचानक बड़ी गिरावट: गोल्ड 6,865 और सिल्वर 22,825 सस्ती
अडाणी पावर का मुनाफा 19% घटा: तीसरी तिमाही में 2,479 करोड़ पर सिमटा, रेवेन्यू में भी गिरावट
Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.