- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायपुर में पत्नी की हत्या: बच्चों के सामने पति ने रॉड से सिर पर किया हमला, कैरेक्टर पर करता था शक
रायपुर में पत्नी की हत्या: बच्चों के सामने पति ने रॉड से सिर पर किया हमला, कैरेक्टर पर करता था शक
Raipur,C.G
1.jpg)
रायपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पति ने अपनी पत्नी को बच्चों के सामने ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। आरोप है कि पति को पत्नी के चरित्र पर शक था और इसी वजह से दोनों के बीच लगातार विवाद होता रहता था।
घटना अभनपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
तीजा से लौटकर आई थी महिला
जानकारी के अनुसार, मृतका प्रियंका सेन तीजा मनाकर 27 अगस्त की शाम अपने मायके से ससुराल लौटी थी। रात करीब 10 बजे उसका पति मुकेश सिंह फिर से उस पर शक जताते हुए झगड़ा करने लगा। प्रियंका इस दौरान बच्चों को खाना परोस रही थी।
बच्चों के सामने वारदात
विवाद बढ़ने पर आरोपी मुकेश ने गाली-गलौज शुरू की और अचानक रॉड उठाकर पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। सिर पर चोट लगने से प्रियंका गंभीर रूप से घायल हो गई। खून से लथपथ महिला दर्द से कराहते हुए बच्चों के सामने ही गिर पड़ी।
पिता भी नहीं बचे
शोर सुनकर ससुर कृष्ण कुमार सेन बचाने पहुंचे, तो मुकेश ने उन पर भी हमला कर दिया। इससे उनके हाथ और आंख के पास चोटें आईं। बाद में परिजन महिला को गंभीर हालत में अभनपुर के निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान 28 अगस्त को उसकी मौत हो गई।
आरोपी ने किया सरेंडर
घटना के बाद आरोपी पति रॉड समेत थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने शुरू में हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था, लेकिन महिला की मौत के बाद धारा बदलकर हत्या कर दी गई। अब आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V