- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- भैरमगढ़ अभयारण्य में तेंदुए की मौत, शरीर पर चोट के निशान
भैरमगढ़ अभयारण्य में तेंदुए की मौत, शरीर पर चोट के निशान
Bijapur, CG

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ अभयारण्य में तेंदुए का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। नेशनल हाईवे माटवाड़ा से लगे पहाड़ी इलाके में स्थानीय ग्रामीणों ने तेंदुए का शव देखा और तुरंत वन विभाग को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि मौत के कारणों की पुष्टि के लिए पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।
चार दिन से झाड़ियों में तड़प रहा था तेंदुआ
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार दिनों से जंगल की झाड़ियों से कराहने की आवाज आ रही थी। उन्हें लगा कि कोई पालतू कुत्ता घायल है। बाद में पता चला कि ये आवाज तेंदुए की थी। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते इलाज मिल जाता, तो उसकी जान बच सकती थी।
शरीर पर चोट के निशान
इंद्रावती टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर संदीप बलगा ने बताया कि तेंदुए के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। शुरुआती जांच में यह अंदेशा है कि उसकी मौत किसी अन्य तेंदुए से हुई लड़ाई के कारण हुई होगी। माटवाड़ा क्षेत्र में कई तेंदुए सक्रिय रहते हैं और अक्सर उनकी आपसी भिड़ंत होती रहती है।
अधिकारियों के मुताबिक, घाव कुछ दिन पुराने लगते हैं। मौत के असली कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V