- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- हरदा में आरटीई कार्यकर्ता आनंद जाट के खिलाफ विरोध, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
हरदा में आरटीई कार्यकर्ता आनंद जाट के खिलाफ विरोध, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Harda, MP
.jpg)
हरदा में शुक्रवार को सकल हिंदू समाज के बैनर तले बड़ी संख्या में लोगों ने आरटीई एक्टिविस्ट आनंद जाट के खिलाफ प्रदर्शन किया।
नेहरू स्टेडियम में एकत्रित भीड़ ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट तक मार्च किया और कलेक्टर सिद्धार्थ जैन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
नगर पालिका अध्यक्ष का गंभीर आरोप
नगर पालिका अध्यक्ष भारती कमेडिया ने आनंद जाट पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि आनंद ने उन्हें और उनके पति को 5 लाख रुपए की मांग कर ब्लैकमेल किया। साथ ही यह भी कहा कि आनंद ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी की है और इससे पहले भाजपा पार्षद बिंदु गुर्जर पर भी झूठे आरोप लगा चुके हैं।
समाज ने लगाए छवि खराब करने के आरोप
समाज के प्रतिनिधियों का आरोप है कि आनंद जाट सोशल मीडिया पर गलत माहौल बना रहे हैं और धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों की छवि धूमिल कर रहे हैं। उन पर व्यापारियों से भी दबाव बनाकर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया गया।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का बयान
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर मुकाती ने कहा कि ऐसे लोगों की वजह से समाज में भय और असुरक्षा का माहौल पनप रहा है।
कार्यकर्ता की ओर से पलटवार
इधर, आनंद जाट और उनकी पत्नी सोनम धामा ने कुछ दिन पहले पुलिस पर ही झूठे मामलों में फंसाने के आरोप लगाए थे। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे अनिश्चितकालीन धरना देंगे।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V