- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- हरदा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 8.6 किलो डोडा चूरा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
हरदा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 8.6 किलो डोडा चूरा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
Harda, MP

हरदा जिले में पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। हंडिया थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 8.642 किलो डोडा चूरा बरामद किया।
जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत करीब 42 हजार 500 रुपए बताई जा रही है।
नाकाबंदी में पकड़ा आरोपी
28 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि कोलीपुरा इलाके में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर जा रहा है। सूचना पर तुरंत नाकाबंदी की गई और कोलीपुरा पुलिया के पास संदिग्ध युवक को पकड़ लिया गया।
आरोपी की पहचान
गिरफ्तार युवक की पहचान संतोष उर्फ राकेश, निवासी कोलीपुरा तलाई टप्पर, के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से डोडा चूरा और करीब 10 हजार रुपए कीमत का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराई गई है ताकि आगे की जांच और सबूत पुख्ता किए जा सकें।
थाना प्रभारी की टीम रही सक्रिय
इस ऑपरेशन में हंडिया थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह भदौरिया और उनकी टीम की अहम भूमिका रही। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह मादक पदार्थ कहां से लाता था और किन-किन तक इसकी सप्लाई करता था।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V