- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- जेल में HIV से संक्रमित हुआ, भगवान को ठहराया जिम्मेदार: मंदिरों में ही करने लगा चोरी
जेल में HIV से संक्रमित हुआ, भगवान को ठहराया जिम्मेदार: मंदिरों में ही करने लगा चोरी
Durg, cg

छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई इलाके से पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने अब तक 30 से अधिक मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया।
आरोपी केवल मंदिरों को ही निशाना बनाता था। वजह पूछी गई तो उसने कहा—जेल में रहने के दौरान वह HIV संक्रमित हो गया था और इसके लिए वह भगवान को जिम्मेदार मानता है।
मंदिरों में ही करता था चोरी
पुलिस के मुताबिक आरोपी हर चोरी से पहले मंदिर में भगवान को प्रणाम करता और चोरी के बाद हाथ जोड़कर निकल जाता था। वह कभी भी गहनों या सोने-चांदी पर हाथ नहीं डालता, सिर्फ दान पेटी का कैश ही चुराता था। CCTV फुटेज में भी वह चेहरे को कपड़े से ढककर छानबीन करता दिखा।
ऐसे आया पकड़ में
23-24 अगस्त की रात नेवई थाना क्षेत्र के जैन मंदिर से दान पेटी चोरी हुई। मंदिर प्रबंधन ने शिकायत की तो पुलिस ने CCTV और त्रिनयन एप की मदद से आरोपी सागर उपाध्याय (परिवर्तित नाम) को पकड़ा। उसके पास से 1282 रुपए के सिक्के और एक स्कूटी बरामद हुई।
वारदात से पहले करता था रेकी
जांच में सामने आया कि आरोपी मंदिरों की पहले रेकी करता था। वह कपड़े बदलकर पैदल मंदिर पहुंचता और ताले तोड़कर कैश चुरा लेता। वारदात के बाद फिर कपड़े बदलकर गलियों से स्कूटी लेकर निकल जाता ताकि कैमरों से बच सके।
कई थानों में केस दर्ज
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पर चोरी के 10 से ज्यादा मामले पहले से दर्ज हैं। उसने नेवई, सुपेला, पद्मनाभपुर, भिलाई भट्ठी और भिलाई नगर थानों के अंतर्गत 30 से अधिक मंदिरों में वारदात की।
CSP ने बताई वजह
CSP सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि 2011-12 में जेल में रहने के दौरान आरोपी HIV संक्रमित हो गया था। इसी के बाद उसने भगवान से नाराज होकर सिर्फ मंदिरों को ही चोरी का टारगेट बनाना शुरू कर दिया।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V