- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- रायसेन में कचरा वाहन से मिली नवजात बच्ची
रायसेन में कचरा वाहन से मिली नवजात बच्ची
Raisen, MP
2.jpg)
रायसेन जिले के बरेली कस्बे में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब कचरा वाहन से नवजात बच्ची जिंदा मिली। वाहन के हेल्पर को गाड़ी के अंदर से रोने की आवाज सुनाई दी।
उसने ड्राइवर को सूचना दी और गाड़ी रोकी गई। जांच करने पर कचरे के ढेर के बीच बच्ची पाई गई।
बच्ची को तुरंत बरेली सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां शिशु रोग विशेषज्ञ उसकी देखभाल कर रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्ची की हालत स्थिर है, हालांकि उसे हायपोथर्मिया (शरीर का तापमान कम होना) की समस्या है।
कैसे मिला नवजात
वाहन चालक इरशाद और हेल्पर रवि वार्ड-13 और 14 से कचरा समेट रहे थे। तभी रवि को रोने की आवाज आई। दोनों ने तुरंत गाड़ी रोकी और देखा तो बच्ची कचरे के बीच दबे हालात में थी।
मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षद और एनजीओ 'पहल' के सदस्यों ने बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।
डॉक्टर बोले – निगरानी में है बच्ची
सिविल अस्पताल के डॉक्टर हेमंत यादव ने बताया कि बच्ची का वजन करीब 2.5 किलो है। उसे मामूली खरोंचें आई हैं। लंबे समय तक गीले कचरे में रहने से वह हायपोथर्मिया से पीड़ित है। फिलहाल डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है।
पुलिस जांच में जुटी
थाना प्रभारी कपिल गुप्ता के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्ची को वाहन में किसने और कब डाला। इसके साथ ही इलाके की गर्भवती महिलाओं की सूची भी देखी जा रही है, ताकि संदेहियों तक पहुंचा जा सके।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V