- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सागर के मकान में मिला 5 दिन पुराना सड़ा हुआ शव, फंदे पर लटका मिला व्यक्ति
सागर के मकान में मिला 5 दिन पुराना सड़ा हुआ शव, फंदे पर लटका मिला व्यक्ति
Sagar, MP
.jpg)
मोतीनगर थाना क्षेत्र के बाईसा मोहल्ला में उस समय सनसनी फैल गई जब एक मकान से तेज दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य देखकर सभी हैरान रह गए। एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका हुआ मिला, जो करीब 5 दिन पुराना था और सड़ चुका था।
शव की पहचान तंदूर कारीगर के रूप में हुई
पुलिस ने मृतक की पहचान 42 वर्षीय छोटेलाल साहू के रूप में की, जो मूलतः बेरखेड़ी राजा, बिलहरा का रहने वाला था। वह पिछले चार वर्षों से सागर में किराए के मकान में रह रहा था और शादी समारोहों में तंदूर का काम करता था।
कमरे से आ रही थी तेज बदबू, पड़ोसी परेशान
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मृतक के कमरे से बीते दो दिनों से तेज बदबू आ रही थी। दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। जब दुर्गंध असहनीय हो गई तो स्थानीय लोगों ने मोतीनगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और शव को बरामद किया।
प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह के अनुसार, शव जिस स्थिति में मिला है, उससे प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि मौत के असल कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। शव को सागर के जिला अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।