- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- तेलघानी विकास बोर्ड के नए अध्यक्ष जितेन्द्र साहू ने लिया पदभार, सीएम साय ने दी बधाई
तेलघानी विकास बोर्ड के नए अध्यक्ष जितेन्द्र साहू ने लिया पदभार, सीएम साय ने दी बधाई
Raipur, cg

छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार साहू ने राजधानी रायपुर के डीडीयू ऑडिटोरियम में आयोजित एक गरिमामय समारोह में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने साहू को उनके नए दायित्व के लिए बधाई दी और शुभकामनाएं दीं।
सीएम साय ने इस मौके पर कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर और श्रमशीलता के सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जितेन्द्र साहू एक शिक्षित, प्रगतिशील किसान हैं, जो समाज के लिए कार्यरत हैं, और उनके नेतृत्व में तेलघानी विकास बोर्ड नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।
तिलहन फसलों को बढ़ावा देने पर जोर
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य में गर्मियों के मौसम में खेती के लिए जल और ऊर्जा की अधिक आवश्यकता होती है, ऐसे में तिलहन फसलों को बढ़ावा देना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए कई योजनाएं चल रही हैं, जिनका लाभ प्रदेश के लोगों को मिलेगा। सीएम ने साहू समाज और तेलघानी विकास बोर्ड की भूमिका को इस दिशा में महत्वपूर्ण बताया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘लोकल फॉर वोकल’ अभियान के तहत तेलघानी विकास बोर्ड महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। इसके अलावा, उन्होंने एक उदाहरण भी प्रस्तुत किया, जहां सरगुजा जिले के किसान सामूहिक रूप से ऑर्गेनिक सुगंधित चावल का उत्पादन कर 300 रुपये प्रति किलो और पारंपरिक विधि से सरसों का तेल निकालकर 1,000 रुपये प्रति लीटर बेच रहे हैं। ऐसी नवाचारों को राज्यभर में प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री साय ने मोदी की गारंटी योजनाओं पर भी दिया जोर
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि उनकी सरकार ने ‘मोदी की गारंटी’ के तहत अधिकांश वादों को 15 महीनों में पूरा किया है। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल तक ‘आवास सर्वेक्षण प्लस प्लस’ अभियान के माध्यम से आवासहीन व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा, सरकार ने पंचायती राज दिवस के अवसर पर ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’ की शुरुआत की है, जिससे ग्राम पंचायत स्तर पर सरकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचेगा।
उपमुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने व्यक्त किया विश्वास
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने इस अवसर पर कहा कि साहू समाज के एक शिक्षित और ठेठ छत्तीसगढ़िया किसान को तेलघानी विकास बोर्ड का दायित्व सौंपा गया है, और उन्होंने विश्वास जताया कि साहू के नेतृत्व में बोर्ड अपने उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा करेगा।
समारोह में विधायक सुनील सोनी, ईश्वर साहू, दीपेश साहू, डोमन लाल कोर्सेवाड़ा सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।