- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़: ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या, पारिवारिक विवाद में रिश्तेदार ने किया ताबड़तोड़ हमला
छत्तीसगढ़: ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या, पारिवारिक विवाद में रिश्तेदार ने किया ताबड़तोड़ हमला
Abhanpur, CG

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के गोबरा नवापारा बस स्टैंड के पास मंगलवार देर रात एक ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक और आरोपी के बीच पहले विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने अचानक चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए और मौके से फरार हो गया।
मृतक की पहचान राजा कोसले (ऑटो चालक) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश जारी है।
विवाद के बाद अचानक हुआ हमला
मामला मंगलवार रात करीब 10 बजे का है, जब बस स्टैंड के पास राजा कोसले की एक युवक से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते यह विवाद हिंसक रूप ले बैठा और युवक ने राजा पर चाकू से कई वार कर दिए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
रिश्तेदार ही निकला आरोपी, पुलिस जुटी तलाश में
जानकारी के अनुसार, मृतक और आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं और दोनों के बीच पारिवारिक विवाद भी चल रहा था। हालांकि, पुलिस ने अभी तक आरोपी की आधिकारिक पहचान उजागर नहीं की है।
गोबरा नवापारा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी ने बताया, “प्राथमिक जांच में सामने आया है कि घटना पारिवारिक विवाद से जुड़ी है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।”