- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- इंडेक्स मेडिकल कॉलेज पर CBI का छापा: मान्यता नवीनीकरण के लिए रिश्वत देने का आरोप, संचालक और बेटे के
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज पर CBI का छापा: मान्यता नवीनीकरण के लिए रिश्वत देने का आरोप, संचालक और बेटे के ऑफिस में सर्चिंग
Indore, MP
.jpg)
मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित इंडेक्स मेडिकल कॉलेज पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार सुबह छापेमार कार्रवाई की। यह कार्रवाई कॉलेज की मान्यता रिन्यू (नवीनीकरण) कराने के लिए रिश्वत देने के आरोपों को लेकर की गई है।
सूत्रों के अनुसार, कॉलेज संचालक सुरेश भदौरिया और उनके बेटे मयंक भदौरिया के कार्यालयों में CBI की टीम ने दस्तावेजों की जांच और सर्चिंग की। इस दौरान संस्थान से जुड़े कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ से जुड़ा लिंक, रायपुर छापे के बाद खुलासा
CBI की यह कार्रवाई उस वक्त सामने आई जब हाल ही में रायपुर में हुए एक छापे के दौरान इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से जुड़े संदिग्ध दस्तावेज और लिंक सामने आए थे। इसी आधार पर इंदौर में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
बताया जा रहा है कि कॉलेज की मान्यता को रिन्यू कराने के एवज में कथित रूप से घूस देने की प्रक्रिया में कॉलेज प्रबंधन की संलिप्तता के संकेत मिले थे। हालांकि, CBI की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
क्या है मामला?
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज पर यह आरोप है कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) से मान्यता के नवीनीकरण के लिए बिचौलियों के माध्यम से रिश्वत की पेशकश की गई थी। इसी सिलसिले में रायपुर और अन्य स्थानों पर हुई छापेमारी के बाद इंदौर स्थित संस्थान का नाम सामने आया, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई।
कॉलेज प्रबंधन की ओर से प्रतिक्रिया नहीं
घटना के बाद कॉलेज की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। न ही संचालक सुरेश भदौरिया और उनके बेटे मयंक भदौरिया की ओर से कोई बयान दिया गया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस को भी CBI की कार्रवाई की पूर्व सूचना नहीं दी गई थी।