- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- छिंदवाड़ा में किडनी इन्फेक्शन से 11 बच्चों की मौत, डॉक्टर और दवा कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज
छिंदवाड़ा में किडनी इन्फेक्शन से 11 बच्चों की मौत, डॉक्टर और दवा कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज
आशीष सिंह ठाकुर

छिंदवाड़ा के परासिया विकासखंड में किडनी इन्फेक्शन से 11 बच्चों की मौत के बाद पुलिस ने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण सोनी और दवा कंपनी श्रेयन फार्मास्यूटिकल्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डॉक्टर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।
प्रारंभिक जांच में पाया गया कि बच्चों को दिया गया कोल्ड्रिफ सिरप मिलावटी था, जबकि अन्य दो सिरप के नमूने जांच में सही पाए गए। परासिया सिविल अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर प्रवीण सोनी इस समय 15 दिन के अवकाश पर थे और अपने निजी क्लिनिक में बच्चों का इलाज कर रहे थे। उनके क्लिनिक के पास ही उनकी पत्नी का “अपना मेडिकल” नामक मेडिकल स्टोर संचालित है, जहां से दवाइयां उपलब्ध कराई जाती थीं।
एसडीएम परासिया शुभम कुमार यादव ने बताया कि 11 में से 7 बच्चों का इलाज डॉक्टर प्रवीण सोनी के निजी क्लिनिक में हुआ था। स्थानीय लोग उन्हें अनुभवी शिशु रोग विशेषज्ञ मानते हैं और नियमित इलाज के लिए उनके पास आते रहे हैं।
डॉक्टर प्रवीण सोनी ने अपनी सफाई में कहा कि वे पिछले 40 वर्षों से बच्चों का इलाज कर रहे हैं और पिछले 15 सालों से सर्दी-जुकाम व बुखार के मरीजों को लगातार यही सिरप देते आए हैं। उन्होंने कहा, “ऐसा कोई मामला पहले नहीं आया। अगर दवा में कोई मिलावट पाई जाती है, तो उसके लिए जिम्मेदारी दवा निर्माता की होगी।”
ड्रग इंस्पेक्टर गौरव शर्मा ने बताया कि कोल्ड्रिफ सिरप की 660 बोतलों में से 594 बोतलें छिंदवाड़ा की तीन फार्मा दुकानों में भेजी गई थीं, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने जब्त कर लिया है। दो सिरप के स्टॉक पर तत्काल बैन लगा दिया गया है।
मध्य प्रदेश सरकार ने प्रभावित बच्चों के परिवारों को प्रत्येक परिवार को चार-चार लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। इस मामले की जांच अभी जारी है और अधिकारी दवा की गुणवत्ता और घटना की पूरी जांच कर रहे हैं।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!