- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- प्यार का इजहार करने का खास दिन वैलेंटाइन डे..... रायपुर में फूलों और गिफ्ट की डिमांड बढ़ी
प्यार का इजहार करने का खास दिन वैलेंटाइन डे..... रायपुर में फूलों और गिफ्ट की डिमांड बढ़ी
Raipur, CG

वैलेंटाइन डे के लिए राजधानी रायपुर में बाजार गुलजार हैं.जहां 50 रुपए से लेकर 10 हजार तक के गिफ्ट मौजूद हैं.
छत्तीसगढ़ में वैलेंटाइन डे का खुमार चढ़ने लगा है. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे का आखिरी दिन है.जिसकी शुरुआत 7 फरवरी के दिन से हुई थी. 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक हर एक दिन का एक खास महत्व होता है. पूरे एक हफ्ते तक इसे सेलिब्रेट किया जाता है. प्रेमी प्रेमिका के साथ पति पत्नी एक दूसरे को गिफ्ट देकर वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट करते हैं. आखिरी दिन इस वीक का महत्वपूर्ण दिन होता है. इस दिन अपने दिल के करीब रहने वाले इंसान को गिफ्ट देकर लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं. ज्यादातर लोग बुके, गिफ्ट,चॉकलेट,ज्वेलरी या वैकेशन का प्लान करते हैं.
बाजार में सस्ते से लेकर महंगे गिफ्ट मौजूद :बाजार की यदि बात करें तो वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करने के लिए लोग 50 रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक के गिफ्ट अपने पार्टनर को दे रहे हैं. दुकानदारों के पास एडवांस ऑनलाइन बुकिंग करके लोग अपने चहेतों को सरप्राइज देना चाहते हैं. फूल दुकानदार सोनू यादव ने बताया कि वैलेंटाइन डे के अवसर पर अपने पार्टनर को ज्यादातर लोग सिंगल रोज देते हैं. क्योंकि ये कम बजट में आसानी से उपलब्ध हो जाता है.
50 रुपए से फूलों की शुरुआत होती है जिसके बाद लोग अपने बजट के आधार पर 500, 1 हजार, 2 हजार, 5 हजार रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक के फूलों के बुके गिफ्ट करते हैं- सोनू यादव, फूल विक्रेता
8 से 10 गुना बढ़ जाती है कीमत : वैलेंटाइन डे पर विदेशी फूलों में डच गुलाब बुके में इस्तेमाल किया जाता है. वैलेंटाइन डे को प्यार का प्रतीक माना गया है. गुलाब देने से ही वैलेंटाइन डे की शुरुआत होती है. सात दिनों के इस वैलेंटाइन डे के पर्व में लोग आखिरी दिन 14 फरवरी को फिर से गुलाब देकर इसका समापन करते हैं. शादियों के सीजन के साथ ही वैलेंटाइन डे को देखते हुए खासतौर पर फरवरी के महीने में गुलाब फूल की डिमांड भी बढ़ जाती है. इसके साथ ही इसके दाम भी बढ़ने लगते हैं.गुलाब की कीमत 8 से 10 गुना बढ़ जाती है.

किंडर जॉय और फूलों के बुके बुक कर रहे लोग : गिफ्ट दुकानदार प्रतीक झुनझुनेवाला ने बताया कि वैलेंटाइन डे को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. प्री ऑडर्स की शुरुआत भी एक सप्ताह पहले हो जाती है. मौजूदा समय में लिली, एडीस्ट्रओमेरिया, ट्यूलिबस के साथ ही सनफ्लावर जैसी फूलों की डिमांड है. वैलेंटाइन डे के मौके पर चॉकलेट के बुके भी डिमांड में है. किंडर जॉय के बुके भी लोग पसंद कर रहे हैं.

हैंडमेड कैंडल्स भी वैलेंटाइन डे के मौके पर बिक रही है. कैंडल्स में भी नॉर्मल कैंडल्स, आई लव यू वाले कैंडल्स, फ्रेगरेंस वाले कैंडल्स, चॉकलेट में स्विस चॉकलेट, लिंड के इसकी भी डिमांड अच्छी है. एक सिंगल गुलाब के बुके 40 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक के बुके भी लोग अपनी बजट के आधार पर लेते हैं. विदेशी फूलों में कार्डिनेशंस लिली एडीस्ट्रओमेरिया ट्यूलिबस जैसे फूलों की डिमांड भी ज्यादा है. प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे को गिफ्ट हैंपर देकर इस वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करते हैं- प्रतीक झुनझुनेवाला, ऑनर गिफ्ट शॉप

आपको बता दें कि फरवरी का दूसरा सप्ताह प्रेम के लिए समर्पित है. इस पूरे हफ्ते को वेलेंटाइन वीक कहा जाता है. जिसमें 7 फरवरी को रोज डे, 8 फरवरी को प्रपोज डे, 9 फरवरी को चॉकलेट डे, 10 फरवरी को टेडी डे, 11 फरवरी को प्रॉमिस डे, 12 फरवरी को हग डे, 13 फरवरी को किस डे और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है.
