- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सुभाष कॉलोनी में एक ही दिन में दो लोग रहस्यमय तरीके से लापता: CCTV में दिखी आखिरी झलक, परिवारों में
सुभाष कॉलोनी में एक ही दिन में दो लोग रहस्यमय तरीके से लापता: CCTV में दिखी आखिरी झलक, परिवारों में गहरी चिंता
BHOPAL, MP

राजधानी भोपाल की एक प्रमुख और भीड़भाड़ वाली रिहायशी सुभाष कॉलोनी (अशोका गार्डन) में एक ही दिन, एक ही मोहल्ले से दो व्यक्तियों के अचानक लापता हो जाने की रहस्यमयी घटना ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। दोनों मामले 2 अगस्त की सुबह और दोपहर के समय सामने आए हैं। स्थानीय लोग और परिजन इस घटनाक्रम से घोर चिंता और भय में हैं, जबकि पुलिस अब तक ठोस सुराग नहीं जुटा पाई है। दोनों केसों में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।
पहला मामला: लक्ष्मीकांत मिश्रा सुबह की सैर से लौटे ही नहीं
पहली घटना कॉलोनी के मकान नंबर सी 10 वार्ड क्रमांक 70 की है, जहां 60 वर्षीय लक्ष्मीकांत मिश्रा हर रोज़ की तरह 2 अगस्त की सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे, लेकिन लौटकर नहीं आए। परिजनों ने पहले मोहल्ले और रिश्तेदारों में तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। उनकी आखिरी लोकेशन स्थानीय सीसीटीवी कैमरे में कॉलोनी से बाहर जाते हुए रिकॉर्ड हुई है, उसके बाद उनका कुछ पता नहीं चल सका।
परिजन लगातार उनकी खोज में लगे हैं और किसी भी तरह की जानकारी मिलने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने इस मोबाइल नंबर 8871 64 3683 पर सूचना देने की अपील की है।
लक्ष्मीकांत का हुलिया:
-
उम्र: लगभग 60 वर्ष
-
कद: 5 फीट 7 इंच
-
रंग: गोरा
दूसरा मामला: रोहित शर्मा दोपहर में घूमने निकले, लौटे नहीं
इसी दिन की दूसरी घटना पास ही के मकान C-60 बी की है। यहां रहने वाले रोहित शर्मा, उम्र 28 वर्ष, जो एमपीईबी (मध्यप्रदेश विद्युत मंडल) में कार्यरत हैं, दोपहर 11:30 बजे घर से निकले और अभी तक वापस नहीं लौटे।
उनके पिता राजकिशोर शर्मा ने बताया कि उस दिन रोहित की तबीयत थोड़ी ठीक नहीं थी, इसलिए उसने अवकाश लिया था। दोपहर में उसने कहा, "पापा, थोड़ा घूमकर आता हूँ", और अपनी होंडा साइन बाइक (नंबर MP04WM8267) से निकल गया। जब देर शाम तक वह नहीं लौटा तो घरवालों ने कॉल, रिश्तेदारों, दोस्तों और सभी संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। हलाकि परिजनों की तलाश के बाद उसका एक सीसीटीवी फुटेज isbt के पास दिखा जहा वह अपनी बाइक खड़ी करके नर्मदापुरम की बस में बैठता हुआ दिखाई दिया है। पुलिस इस आधार से भी जाँच कर रही है।
रोहित का हुलिया:
-
उम्र: 28 वर्ष
-
कद: 5 फीट 3 इंच
-
रंग: सांवला
-
पहनावा: पीली धारीदार टी-शर्ट, नीली जीन्स
-
विशेष पहचान: चश्मा लगाता है, पैरों में प्लास्टिक की चप्पल
पुलिस जांच में जुटी
सुभाष कॉलोनी जैसे शांत और व्यवस्थित इलाके में इस प्रकार की दो घटनाएं एक ही दिन में सामने आना स्थानीय निवासियों के लिए चिंता का विषय बन गया है। कॉलोनी में अब दहशत का माहौल है और हर कोई इन मामलों की गहराई को लेकर अटकलें लगा रहा है।
पुलिस ने दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए कॉलोनी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। थाना अशोका गार्डन के प्रभारी के मुताबिक, “दोनों गुमशुदगियों में आपसी संबंध या कोई समान पैटर्न अब तक सामने नहीं आया है, लेकिन दोनों को साथ लेकर जांच की जा रही है। जरूरत पड़ने पर क्राइम ब्रांच और साइबर सेल की मदद भी ली जाएगी।”
क्या कोई सुनियोजित साजिश?
इन दोनों मामलों में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों व्यक्ति एक ही कॉलोनी के हैं, अलग-अलग घरों से निकले, और दोनों ही मामले कुछ ही घंटों के अंतर में सामने आए। हालांकि अभी तक अपहरण या किसी अन्य आपराधिक साजिश की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
परिजनों की अपील
दोनों ही परिवारों की ओर से आम नागरिकों से अपील की गई है कि यदि किसी को भी इन व्यक्तियों के बारे में कोई सूचना मिले या वे कहीं दिखाई दें, तो तत्काल थाना अशोका गार्डन या **निम्न नंबरों पर संपर्क करें:
-
लक्ष्मीकांत मिश्रा के लिए: 8871 64 3683
-
रोहित शर्मा के लिए: 9826 40 2682
संपर्क करें:
थाना अशोका गार्डन, भोपाल
पुलिस कंट्रोल रूम: 100
........................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।