- Hindi News
- बिजनेस
- तेजी के साथ बंद हुए बाजार: सेंसेक्स 419 और निफ्टी 157 अंक चढ़े, टाटा स्टील सबसे ऊपर
तेजी के साथ बंद हुए बाजार: सेंसेक्स 419 और निफ्टी 157 अंक चढ़े, टाटा स्टील सबसे ऊपर
Business
.jpg)
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 4 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 419 अंकों की बढ़त के साथ 81,019 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 157 अंकों की छलांग लगाकर 24,723 के स्तर पर पहुंचा।
मेटल और रियल एस्टेट सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली।
सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी रही, जिनमें टाटा स्टील ने 4% की जबरदस्त छलांग लगाई। इसके अलावा BEL और अडाणी पोर्ट्स जैसे शेयरों में भी 3% से अधिक की मजबूती दर्ज की गई। हालांकि, पावर ग्रिड, HDFC बैंक और ICICI बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली।
निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में बढ़त रही। सेक्टोरल प्रदर्शन की बात करें तो निफ्टी मेटल में 2.48%, रियल्टी में 1.77%, ऑटो में 1.61%, IT में 1.60% और मीडिया सेक्टर में 1.51% की तेजी रही। केवल FMCG सेक्टर थोड़ा सुस्त रहा।
विदेशी बनाम घरेलू निवेशक
जुलाई महीने में विदेशी निवेशकों ने जहां लगभग 47,666 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे, वहीं घरेलू निवेशकों ने भरोसा दिखाते हुए करीब 60,939 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है। इससे बाजार में स्थायित्व और भरोसे का संकेत मिला है।
वैश्विक बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला। जापान का निक्केई 1.25% गिरकर बंद हुआ, जबकि कोरिया का कोस्पी 0.91% ऊपर रहा। हांगकांग और शंघाई के इंडेक्स में क्रमश: 0.92% और 0.66% की तेजी रही।
वहीं, अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही। डाउ जोन्स 1.23%, नैस्डेक 2.24% और S&P 500 में 1.60% की कमजोरी देखी गई। इससे वैश्विक निवेशकों में सतर्कता का माहौल बनता नजर आ रहा है।