लखनऊ में गुरुवार को आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (UPI TEX) में मध्यप्रदेश की 12 चयनित एमएसएमई इकाइयों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। एमएसएमई विभाग के सहयोग से आयोजित इस प्रदर्शनियों में मध्यप्रदेश के उद्यमियों ने फैब्रिक्स, पर्ल (मोती) निर्माण, पैकेजिंग, बांस आधारित उत्पाद और मसाला उद्योग सहित कई क्षेत्रों के उत्पाद प्रदर्शित किए।
व्यापारिक प्रतिनिधियों और आगंतुकों ने मध्यप्रदेश के स्टॉलों की विविधता और गुणवत्ता की सराहना की। इनमें दो महिला उद्यमियों की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही, जो महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में प्रेरक साबित हुई।
एमएसएमई विभाग, मध्यप्रदेश ने इस एक्सपो में भाग लेने वाली सभी इकाइयों के लिए स्टॉल स्थापना, आवश्यक व्यवस्थाएँ और तकनीकी सहयोग सुनिश्चित किया। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऐसे आयोजनों में भागीदारी से छोटे, लघु और मध्यम उद्यमों को नए बाजारों तक पहुंचने, व्यापारिक नेटवर्क बनाने और निर्यात के अवसर प्राप्त करने में मदद मिलती है।
इस एक्सपो में प्रदेश के उत्पादों की विविधता ने निवेशकों और व्यापार प्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित किया। विभाग ने बताया कि भविष्य में भी एमएसएमई उद्यमियों को सशक्त बनाने और उन्हें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अवसर उपलब्ध कराने के लिए इस तरह के आयोजनों में मध्यप्रदेश के उद्योगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
इस प्रकार के आयोजन प्रदेश के व्यवसायिक वातावरण को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ एमएसएमई इकाइयों की पहचान बढ़ाने और उनके उत्पादों को व्यापक स्तर पर प्रदर्शित करने का अवसर भी प्रदान करते हैं।
-------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
