फर्जी इनवॉइस से 14 करोड़ की GST चोरी: रायपुर में DGGI की बड़ी कार्रवाई, कारोबारी संतोष वाधवानी गिरफ्तार

रायपुर (छ.ग.)

On

DGGI रायपुर जोन ने 80 करोड़ के फर्जी बिलों के जरिए अवैध ITC लेने का किया खुलासा; CGST एक्ट की धारा 69 के तहत गिरफ्तारी, आरोपी जेल भेजा गया

वस्तु एवं सेवा कर (GST) चोरी के एक बड़े मामले में DGGI (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस) रायपुर जोनल यूनिट ने सख्त कार्रवाई करते हुए कारोबारी संतोष वाधवानी को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी के मुताबिक आरोपी ने फर्जी इनवॉइस के जरिए करीब ₹14 करोड़ की GST चोरी की। यह गिरफ्तारी 29 जनवरी की रात करीब 9 बजे रायपुर से की गई।

80 करोड़ के फर्जी इनवॉइस का नेटवर्क

DGGI की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संतोष वाधवानी ने अपने बेटे के नाम पर पंजीकृत फर्म मेसर्स विजय लक्ष्मी ट्रेड कंपनी के जरिए बड़े पैमाने पर फर्जी बिलिंग की। बिना किसी वास्तविक माल या सेवा की आपूर्ति किए करीब ₹80 करोड़ के इनवॉइस जारी किए गए, जिनके आधार पर गलत तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) लिया गया। इससे सरकारी राजस्व को लगभग ₹14 करोड़ का नुकसान हुआ।

डेटा एनालिटिक्स से खुली पोल

अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई खुफिया इनपुट और एडवांस डेटा एनालिटिक्स के आधार पर की गई। जांच के दौरान बैंक खातों के स्टेटमेंट, ई-वे बिल डेटा और वित्तीय लेन-देन का गहन विश्लेषण किया गया। इन दस्तावेजों से यह स्पष्ट हो गया कि बिलिंग केवल कागजों तक सीमित थी और किसी तरह की वास्तविक कारोबारी गतिविधि नहीं हुई थी।

CGST एक्ट के तहत गिरफ्तारी

आरोपी को CGST अधिनियम, 2017 की धारा 69 के तहत गिरफ्तार किया गया है। यह अपराध धारा 132 के अंतर्गत दंडनीय है, जिसमें जेल और भारी जुर्माने का प्रावधान है। गिरफ्तारी के बाद संतोष वाधवानी को रायपुर जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया।

DGGI का सख्त संदेश

DGGI रायपुर जोनल यूनिट ने स्पष्ट किया है कि GST चोरी और फर्जी इनवॉइस के मामलों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। विभाग ने व्यापारियों से GST कानूनों का ईमानदारी से पालन करने की अपील की है और चेतावनी दी है कि फर्जी बिलिंग या अवैध ITC लेने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

फर्जी इनवॉइस क्या है और सजा क्या?

फर्जी इनवॉइस वह बिल होता है, जिसमें बिना किसी वास्तविक माल या सेवा की आपूर्ति के केवल टैक्स लाभ लेने के उद्देश्य से कागजी लेन-देन दिखाया जाता है। GST कानून के तहत यह गंभीर अपराध है। यदि टैक्स चोरी की राशि ₹5 करोड़ से अधिक हो, तो आरोपी को 5 साल तक की जेल, गैर-जमानती गिरफ्तारी और चोरी की गई रकम के बराबर या उससे अधिक जुर्माने का प्रावधान है।

--------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

भोपाल में तीसरी कक्षा के छात्र की सिर में गोली लगने से मौत, बालकनी में खून से लथपथ मिला था बच्चा

टाप न्यूज

भोपाल में तीसरी कक्षा के छात्र की सिर में गोली लगने से मौत, बालकनी में खून से लथपथ मिला था बच्चा

गौतम नगर की घटना, इलाज के दौरान दम तोड़ा 12 वर्षीय इब्राहिम; घर में बाहरी युवकों की आवाजाही को लेकर...
मध्य प्रदेश  भोपाल 
भोपाल में तीसरी कक्षा के छात्र की सिर में गोली लगने से मौत, बालकनी में खून से लथपथ मिला था बच्चा

जैकी चैन ने रिकॉर्ड किया फेयरवेल सॉन्ग: मौत के बाद रिलीज होगा गीत, दुनिया के लिए होगा आखिरी संदेश

बीजिंग में फिल्म प्रीमियर के दौरान खुलासा, कहा— जिंदगी की नश्वरता ने सोच बदल दी; परिवार की सलाह पर अभी...
बालीवुड 
जैकी चैन ने रिकॉर्ड किया फेयरवेल सॉन्ग: मौत के बाद रिलीज होगा गीत, दुनिया के लिए होगा आखिरी संदेश

सनी देओल ने मनाली में फैंस संग देखी ‘बॉर्डर-2’: केक काटा, बच्चों से मिले, खुद मोबाइल लेकर ली सेल्फी

कुल्लू-मनाली में फिल्म की सफलता का जश्न, मल्टीप्लेक्स में दर्शकों के बीच बैठे सनी देओल; सादगी और अपनापन बना चर्चा...
बालीवुड 
सनी देओल ने मनाली में फैंस संग देखी ‘बॉर्डर-2’: केक काटा, बच्चों से मिले, खुद मोबाइल लेकर ली सेल्फी

विशाल मिश्रा के डेब्यू एल्बम ‘पागलपन’ का पहला गाना रिलीज, ‘क्या बताऊं तुझे’ में छलकी बेचैनी और खामोश दर्द

सिंगर-कंपोजर विशाल मिश्रा ने अपने करियर के सबसे निजी एल्बम की शुरुआत इमोशनल ट्रैक से की, बोले- यह गाना जिंदगी...
बालीवुड 
विशाल मिश्रा के डेब्यू एल्बम ‘पागलपन’ का पहला गाना रिलीज, ‘क्या बताऊं तुझे’ में छलकी बेचैनी और खामोश दर्द

बिजनेस

पेटीएम का मुनाफा तीसरी तिमाही में ₹225 करोड़ पहुंचा, रेवेन्यू 20% बढ़ा; मजबूत नतीजों के बावजूद शेयर 3% फिसला पेटीएम का मुनाफा तीसरी तिमाही में ₹225 करोड़ पहुंचा, रेवेन्यू 20% बढ़ा; मजबूत नतीजों के बावजूद शेयर 3% फिसला
वन97 कम्युनिकेशंस ने Q3 में घाटे से मुनाफे में वापसी की, GMV में 40% से ज्यादा उछाल, लेकिन मुनाफा वसूली...
चांदी में बड़ी गिरावट, एक दिन में 1.06 लाख टूटी कीमत: सोना भी 20 हजार सस्ता, मुनाफा वसूली से बाजार में हलचल
बजट से पहले शेयर बाजार में दबाव, निफ्टी 100 अंक फिसला; FIIs की बिकवाली से निवेशकों की सतर्कता बढ़ी
सोना-चांदी में अचानक बड़ी गिरावट: गोल्ड 6,865 और सिल्वर 22,825 सस्ती
अडाणी पावर का मुनाफा 19% घटा: तीसरी तिमाही में 2,479 करोड़ पर सिमटा, रेवेन्यू में भी गिरावट
Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.