- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायपुर सड़क हादसा: पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के बेटे की कार से बाइक सवार गंभीर घायल, गिरफ्ता...
रायपुर सड़क हादसा: पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के बेटे की कार से बाइक सवार गंभीर घायल, गिरफ्तारी के बाद जमानत
रायपुर (छ.ग.)
तेलीबांधा थाना क्षेत्र में देर रात हुआ हादसा, आरोपी कार छोड़कर मौके से फरार हुआ; पीड़ित युवक ICU में भर्ती
राजधानी रायपुर में एक हाई-प्रोफाइल सड़क हादसे ने कानून व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा विधायक रेणुका सिंह के बेटे बलवंत सिंह पर तेज रफ्तार कार से बाइक सवार को टक्कर मारने का आरोप है। हादसे में घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि उसे तुरंत जमानत भी मिल गई।
यह घटना 5 जनवरी की देर रात करीब 1:15 बजे तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अग्रसेन धाम चौक के पास हुई। पुलिस के अनुसार, बाइक सवार त्रिभुवन सिंह ठाकुर चौक से गुजर रहा था, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार सड़क पर कई फीट दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कार के एयरबैग खुल गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद आरोपी कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल युवक को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त कार जब्त कर ली और मामले की जांच शुरू की।
तेलीबांधा थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि घायल त्रिभुवन सिंह ठाकुर (34) पेशे से डीजे इवेंट का काम करता है। घटना के समय वह सेरीखेड़ी से काम खत्म कर घर लौट रहा था। पीड़ित के भाई की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की संबंधित धाराओं में लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया।
जांच के दौरान सामने आया कि दुर्घटनाग्रस्त कार जयप्रकाश उपाध्याय के नाम से पंजीकृत है। नोटिस के जवाब में वाहन मालिक ने बताया कि घटना के समय कार बलवंत सिंह चला रहा था। इसके आधार पर पुलिस ने 6 जनवरी की रात आरोपी को गिरफ्तार किया। हालांकि, कानूनी प्रावधानों के तहत उसे थाने से ही जमानत मिल गई।
पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि वह जोरा मॉल से तेलीबांधा की ओर लौट रहा था और अचानक बाइक सामने आने से वाहन का संतुलन बिगड़ गया। पुलिस का कहना है कि हादसे के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, जिसमें वाहन की गति, सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान शामिल हैं।
इस घटना ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में बढ़ते सड़क हादसों की गंभीरता को उजागर किया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में हर साल सड़क दुर्घटनाओं और मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि तेज रफ्तार, लापरवाह ड्राइविंग और नियमों की अनदेखी ऐसे हादसों के प्रमुख कारण हैं।
फिलहाल, घायल युवक का इलाज अस्पताल में जारी है और पुलिस मामले की जांच आगे बढ़ा रही है।
----------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
