- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- तोखन साहू की शाह से मुलाकात: नक्सलवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा पर हुई अहम चर्चा
तोखन साहू की शाह से मुलाकात: नक्सलवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा पर हुई अहम चर्चा
Mungeli, CG

छत्तीसगढ़ से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने गुरुवार, 25 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात की।
इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा, नक्सलवाद और आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों पर गहन बातचीत हुई।
बैठक में खासतौर पर छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहे अभियानों और उनकी प्रगति को लेकर भी गंभीर मंथन किया गया। मंत्री साहू ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के निर्णायक नेतृत्व से उन्हें नई ऊर्जा और मार्गदर्शन मिला है, जिससे सुशासन और राष्ट्रहित के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और मजबूत हुई है।
मुलाकात के दौरान गृह मंत्रालय से संबंधित कई विकास योजनाओं और नीतियों पर भी विचार-विमर्श किया गया। सूत्रों के अनुसार, मंत्री साहू ने राज्य में चल रही योजनाओं की समीक्षा की और उन्हें और प्रभावी बनाने के लिए दिशा-निर्देश भी प्राप्त किए।
गौरतलब है कि बिलासपुर लोकसभा सीट से सांसद तोखन साहू केंद्र में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय से भी जुड़े हैं और छत्तीसगढ़ में सक्रिय नक्सली गतिविधियों को लेकर केंद्र सरकार के साथ लगातार समन्वय कर रहे हैं।