एमपी की 3 विभूतियों को पद्मश्री, निर्गुण भक्ति के भेरू सहित होल्कर परिवार की बहू सैली भी शामिल

BHOPAL, MP

गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत सरकार ने एमपी की 3 विभूतियों को पद्म श्री सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की है.

गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की जिन 30 विभूतियों को पद्मश्री से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है उनमें से मध्य प्रदेश के लेखन, गायन और उद्यम से जुड़ी तीन शख्सियत शामिल हैं. मध्य प्रदेश से जिन विभूतियों को इस सम्मान से नवाजा जाएगा उनमें निमाड़ी भाषा के उपसन्यासकार जगदीश जोशिला हैं. इनके अलावा निर्गुण भक्ति के लोक गायक भैरू सिंह चौहान और महिला उद्यमी सैली होल्कर हैं. अमरीका में जन्मी सैली ने रानी अहिल्या बाई होल्कर की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 300 साल पुरानी महेश्वरी हैंडलूम इंडस्ट्री को देश दुनिया तक पहुंचाया.

सैली होल्कर ने बचाई 300 साल पुरानी महेश्वरी कला

वरिष्ठ सामाजिक उद्यमी खरगोन की रहने वाली सैली होल्कर ने 300 साल पुरानी महेश्वरी कला को पुर्नजीवित किया है. इतिहासकार जफर अंसारी बातते हैं, "महाराज यशवंत राव होल्कर सेकेंड के बेटे रिचर्ड होल्कर की पत्नि हैं सैली होल्कर. इनकी 1966 में शादी हुई थी, उसके बाद ये महेश्वर में ठहर गईं. देवी अहिल्या बाई होल्कर के निधन के बाद महेश्वर साड़ी को सैली ने देश दुनिया तक पहुंचाया. अमरीका में जन्मी सैली ने एक समय मृतप्राय हुए महेश्वरी क्राफ्ट को मार्डन डिजाइन से जोड़कर दुनिया भर में पहचान दिलाई है."

PADMA SHRI AWARDS SALLY HOLKER
300 साल पुरानी महेश्वरी कला को किया पुर्नजीवित 

पेश की महिला शक्तिकरण की मिसाल

जफर अंसारी ने बताया कि "सैली ने महेश्वर में हैंडलूम स्कूल की स्थापना की, जिसमें पारंपरिक महेश्वरी हैंडलूम की बुनाई की ट्रेनिंग दी जाती है. महिला शक्तिकरण की मिसाल पेश करते हुए. सैली ने 250 महिला बुनकरों के साथ मिलकर 110 से ज्यादा लूम और 45 से ज्यादा हथकरघे खड़े किए. उनकी संस्था आठवीं तक का स्कूल भी चलाती है. इस कला में पारंगत करने के साथ 240 से ज्यादा लड़कियों को अहिल्याबाई ज्योति स्कूल में शिक्षा मिलती है. वही रोजगार का जरिया भी."

निर्गुण भक्ति के भेरू, कबीर के पद जन जन तक

निर्गुण भक्ति के लिए ऐसी लगन की 9 वर्ष की छोटी उम्र से भेरू सिंह चौहान ने पारंपरिक लोक गायन शुरू कर दिया था. भजन मंडलियों से जुड़े रहे भेरू मालवा इलाके की इन भक्त मंडलियों के साथ गांव गांव में लोकगायन करते थे. इनमें संत कबीर गोरखनाथ, संत दादू, संत मीराबाई पलटूदास, अन्य संतों की वाणियां ये सुनाते हैं. खास बात ये है भैरू इन पदों को मालवी में रुपांतरण के साथ प्रस्तुत करते हैं.

PADMA SHRI AWARDS JAGDISH JOSHILA
मालवा संस्कृति को आगे बढ़ाया 
 

अब तक वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 6 हजार से ज्यादा प्रस्तुतियां दे चुके हैं. निर्गुण भजन और मालवा संस्कृति को आगे बढ़ाने में इनकी अग्रणी भूमिका है. भैरू तंबुरा और करताल भी बजाते हैं. भैरू ने इन पदों के जरिए सामाजिक क्रांति लाने का भी प्रयास किया है. जिसमें बेटियों की शिक्षा से लेकर नशा मुक्ति तक के लिए लोगों को जागरूक करना शामिल है.

इस शैली में गायन अपने पिता से सीखा

ईटीवी भारत से बातचीत में भैरू सिंह चौहान ने कहा कि "यह सौभाग्य की बात है कि कबीर दास जी की निर्गुण परंपरा को पुरस्कृत करने वालों ने मान सम्मान दिया. कबीर शैली में गाते हुए उन्हें 50 साल हो गए हैं. इस शैली में गायन अपने पिता माधव सिंह चौहान से सीखा और इस पुरस्कार का श्रेय कबीरदास की परंपरा को गाने वाले तमाम लोक गायक और लोक कलाकारों को देना चाहूंगा. उनकी इस वाणी को और कबीर दास जी की परंपरा को सम्मानित किया गया. इसके लिए मैं सभी का आभारी हूं."

PADMA SHRI AWARDS 2025 WINNER LIST
निमाड़ी भाषा के पहले उपन्यासकार जगदीश जोशिला 

 

निमाड़ी भाषा के पहले उपन्यासकार जगदीश जोशिला

निमाड़ी भाषा के पहले उपन्यासकार जगदीश जोशीला खरगोन में रहते हैं. विगत पांच दशक से हिंदी और निमाड़ी के लेखन में सक्रीय हैं. उनके लेखन से जुड़ी उल्लेखनीय कृतियां हैं. भलाई की जड़ पत्थल में और गांव की पहचान. पचास से भी ज्यादा एतिहासिक और देशभक्ति नॉवेल, कविताएं और नाटक जगदीश जोशिला ने लिखे हैं. निमाड़ी भाषा को बचाए रखने में इनका विशेष योगदान है. उनकी इस मेहनत की बदौलत क्रांतिकारी सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय में निमाड़ी साहित्य भाषा और संस्कृति भी यूनिवर्सिटी का हिस्सा है.

PADMA AWARDS 2025
50 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित कर चुके हैं जोशीला 

खरगोन जिले के गोगांवा के रहने वाले जगदीश जोशीला की उम्र 76 साल है. जगदीश जोशीला ने फोन पर बात करते हुए ईटीवी भारत को यह जानकारी दी कि "साहित्य विषय में मैंने लिखाई की है. करीब 50 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित कर चुका हूं. मेरे खास चर्चित उपन्यासों में संत सिंगाजी, राणा बख्तावर सिंह, आदिगुरु शंकराचार्य, उपन्यास देवीश्री, अहिल्याबाई, जननायक टंट्या मामा समेत कई रहे हैं."

खबरें और भी हैं

AI के ज़माने में डॉक्टर बनना: क्या एक गुरु अब भी जरूरी है?

टाप न्यूज

AI के ज़माने में डॉक्टर बनना: क्या एक गुरु अब भी जरूरी है?

आजकल हर छात्र के पास स्मार्टफोन है और AI की मदद से कोई भी जानकारी पलभर में हासिल कर सकता...
ओपीनियन 
AI के ज़माने में डॉक्टर बनना: क्या एक गुरु अब भी जरूरी है?

पुणे कोर्ट में राहुल गांधी बोले- मेरी जान को खतरा, सावरकर मानहानि केस पर सुरक्षा की मांग

पुणे की एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि उन्हें अपनी जान को खतरा...
देश विदेश  टॉप न्यूज़ 
पुणे कोर्ट में राहुल गांधी बोले- मेरी जान को खतरा, सावरकर मानहानि केस पर सुरक्षा की मांग

समस्तीपुर: BPSC टीचर-पति की विवादित मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

समस्तीपुर के सदर अस्पताल में बुधवार को एक विवादित घटना हुई, जिसमें एक BPSC शिक्षिका किरण कुमारी और उनके पति,...
मध्य प्रदेश 
समस्तीपुर: BPSC टीचर-पति की विवादित मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

ग्वालियर में नशा मुक्ति केंद्र में बैंक अधिकारी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ग्वालियर में पंजाब नेशनल बैंक के फील्ड ऑफिसर पंकज शर्मा की नशा मुक्ति केंद्र में संदिग्ध हालात में मौत हो...
मध्य प्रदेश 
ग्वालियर में नशा मुक्ति केंद्र में बैंक अधिकारी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software