- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- उज्जैन में शादी के 8 दिन बाद दुल्हन भागी, 3 गिरफ्तार, 1 फरार
उज्जैन में शादी के 8 दिन बाद दुल्हन भागी, 3 गिरफ्तार, 1 फरार
उज्जैन (म.प्र.)
दलाल ने 1.40 लाख लेकर कराई थी शादी; दूल्हे ने समय रहते पकड़ा और पुलिस के हवाले किया
उज्जैन के भाटपचलाना इलाके में शादी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। दिलीप नामक किसान से 1.40 लाख रुपए लेकर उसकी शादी तय की गई थी, लेकिन शादी के आठ दिन बाद ही दुल्हन भागने की कोशिश करने लगी। दूल्हे ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
शादी मसवाडिय़ाधार गांव के दिलीप और 22 वर्षीय पायल के बीच हुई। पायल मूल रूप से जबलपुर की रहने वाली है और वर्तमान में भोपाल में अपने चाचा के पास रह रही थी। शादी गजनीखेड़ी के चामुंडामाता मंदिर में 20 जनवरी को संपन्न हुई।
जानकारी के अनुसार, शादी के लिए कुल 1.40 लाख तय किए गए थे, जिसमें से 90 हजार रुपए पहले ही लिए जा चुके थे। दलालों ने युवक की शादी न होने की मजबूरी का फायदा उठाते हुए यह सौदा तय कराया।
शादी के आठवें दिन, यानी 29 जनवरी को पायल घर से भागने की कोशिश करने लगी। दिलीप ने समझदारी दिखाई और दुल्हन को पकड़ने के लिए दलाल को बुलाने का बहाना बनाया। इसके बाद उन्होंने दुल्हन और दलाल को थाने पहुंचाया।
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है—खाचरौद के मुकेश, भोपाल निवासी जुनेद उर्फ अमन और लखन। जुनेद को भोपाल से पकड़ा गया। हालांकि, लखन अभी भी फरार है।
थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और फरार आरोपी को जल्द पकड़ने का प्रयास जारी है।
-------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
