- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- देवास में सड़क हादसा: तेज रफ्तार वाहन टक्कर से युवक की मौत
देवास में सड़क हादसा: तेज रफ्तार वाहन टक्कर से युवक की मौत
Dewas

मध्यप्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है, जहां तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोजाना हादसे हो रहे हैं। ताजा घटना देवास जिले के जामगोद गांव के पास घटी, जहां एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
यह हादसा बीएनपी थाना क्षेत्र में हुआ, जहां 24 वर्षीय सुभाष पिता विक्रम सिंह की तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुभाष रोड क्रॉस कर रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मारी। हादसे के बाद, स्थानीय लोगों ने तुरंत युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसकी जान जा चुकी थी। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर डॉ. राहुल गहलोत ने युवक को मृत घोषित किया। मृतक सुभाष कालुखेड़ी जामगोद का निवासी था और पेशे से ड्राइवर था। डॉक्टर गहलोत ने बताया कि जब युवक को अस्पताल लाया गया, तब तक वह पूरी तरह से दम तोड़ चुका था।
पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है। यह घटना सड़क सुरक्षा की गंभीर चिंता को फिर से उजागर करती है, खासकर उन इलाकों में जहां तेज रफ्तार वाहन अक्सर हादसे का कारण बनते हैं।