- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- छिंदवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा: दो बाइकों की टक्कर में 5 युवकों की मौत, एक गंभीर घायल
छिंदवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा: दो बाइकों की टक्कर में 5 युवकों की मौत, एक गंभीर घायल
Chhindwara, MP

जिले के अमरवाड़ा-चौरई मार्ग पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में पाँच युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना में दो तेज़ रफ्तार बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हुई, जिससे सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक पर सवार सुखराम, आयुष और शहजाद जा रहे थे, जबकि दूसरी बाइक पर राजा उईके, विक्रम उईके और अविनाश परते सवार थे। दोनों बाइकों की आमने-सामने की टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि सभी युवक सड़क पर गिर पड़े और खून से लथपथ हो गए।
हादसे के बाद सभी घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल अमरवाड़ा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुखराम, आयुष, शहजाद, विक्रम और राजा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल अविनाश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
इलाज में लापरवाही का आरोप, अस्पताल में परिजनों का हंगामा
हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि यदि समय पर इलाज मिला होता, तो कुछ युवकों की जान बचाई जा सकती थी। इसको लेकर अस्पताल परिसर में परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
सूचना मिलते ही अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे, एसडीओपी रविंद्र मिश्रा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश दी, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
पुलिस ने सभी मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और मृतकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है।