- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सीएम डॉ. मोहन यादव: ताप्ती परियोजना से सिंचाई सुविधाओं में होगा इजाफा
सीएम डॉ. मोहन यादव: ताप्ती परियोजना से सिंचाई सुविधाओं में होगा इजाफा
Bhopal, MP
3.jpg)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश जल सहयोग के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना पर एमओयू आज मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सरकार के बीच साइन किया जाएगा।
सीएम ने बताया कि इस ऐतिहासिक पहल से सिंचाई सुविधाओं का विस्तार होगा और समृद्धि के नए द्वार खुलेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार के विभिन्न जल परियोजनाओं के माध्यम से प्रदेश में जल प्रबंधन को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।
इस परियोजना के तहत 31.13 टीएमसी जल का उपयोग किया जाएगा, जिसमें से 11.76 टीएमसी जल मध्य प्रदेश को और 19.36 टीएमसी जल महाराष्ट्र को मिलेगा। यह परियोजना ताप्ती नदी बेसिन में जल संरक्षण को लेकर एक क्रांतिकारी कदम साबित होगी।
इसके अलावा, यह परियोजना मालवा और चंबल बेल्ट के साथ-साथ निमाड़ क्षेत्र के विकास में भी सहायक सिद्ध होगी, जहां खंडवा, बुरहानपुर और बड़वानी जिले लाभान्वित होंगे।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने यह भी कहा कि इस परियोजना के तहत कोई गांव प्रभावित नहीं होगा और इससे कृषि भूमि में सिंचाई की सुविधा में काफी सुधार होगा।