- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटलजी और कुशाभाऊ ठाकरे को दी श्रद्धांजलि, लिया राष्ट्र निर्माण का संकल्प
भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटलजी और कुशाभाऊ ठाकरे को दी श्रद्धांजलि, लिया राष्ट्र निर्माण का संकल्प
Sheopur, MP

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में शनिवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि और भाजपा के संस्थापक सदस्य कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया।
हनुमान चालीसा पाठ से हुई शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ से हुआ। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने देश-प्रदेश की शांति, सुख और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
नेताओं ने किए महान योगदान का स्मरण
पार्टी नेताओं ने अटलजी को भारतीय राजनीति का महानायक बताया और कहा कि उन्होंने हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा। वहीं, कुशाभाऊ ठाकरे को संगठन का स्तंभ बताते हुए उनके अनुशासन और समर्पण के मार्ग की सराहना की गई।
जिलाध्यक्ष ने किया आह्वान
भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक भूषण ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और कुशाभाऊ ठाकरे दोनों की सोच और विचारधारा आज भी पार्टी की रीढ़ हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जाट, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महावीर सिंह सिसोदिया, रामलखन नापाखेड़ली, ओम राठौर, नीरज जाट और सुजीत गर्ग समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने पार्टी और समाज हित में कार्य करने का संकल्प लिया।