- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- छिंदवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 2.61 करोड़ की धोखाधड़ी का खुलासा, पंजाब और दिल्ली से आरोपियों को
छिंदवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 2.61 करोड़ की धोखाधड़ी का खुलासा, पंजाब और दिल्ली से आरोपियों को किया गिरफ्तार
Chindwada, MP
.jpg)
छिंदवाड़ा कोतवाली पुलिस ने 2 करोड़ 61 लाख रुपये की बड़ी धोखाधड़ी का पर्दाफाश करते हुए पंजाब और दिल्ली के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई छिंदवाड़ा के छोटी बाजार निवासी आशीष सोनी के आवेदन पर की गई, जिसमें उन्होंने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी।
मामले का पूरा सच:
आशीष सोनी, जो पहले मर्चेंट नेवी में काम कर चुके हैं, ने बताया कि उनका पुराना सहकर्मी हरविंदर गिल पंजाब का निवासी है। हरविंदर और उसके पार्टनर लक्ष्य ने आशीष को एक्सपोर्ट-इंपोर्ट में कमीशन का व्यापार करने का झांसा दिया। उन्होंने आशीष को घर बैठे व्यवसाय करने का सुझाव दिया और तीनों के बीच साझेदारी का प्रस्ताव रखा।
बिजनेस शुरू करने के नाम पर पहले कुछ पैसे मांगे गए। जब कमीशन के भुगतान की बात आई तो आरोपियों ने आरबीआई जैसी संस्थाओं से क्लियरेंस के लिए अतिरिक्त राशि की मांग की। धीरे-धीरे यह रकम बढ़ती चली गई और कुल धोखाधड़ी की राशि 2 करोड़ 61 लाख रुपये तक पहुंच गई।
पुलिस की तेजी से कार्रवाई:
धोखाधड़ी का पता चलने के बाद आशीष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। छिंदवाड़ा पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर पंजाब और दिल्ली में छापेमारी की और आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अब न्यायालय में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
पुलिस का कहना:
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इस प्रकार की धोखाधड़ी से जनता को बचाने के लिए हम सतर्क हैं और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने तक हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। वे सभी से सावधानी बरतने और ऐसे संदिग्ध व्यवसायिक प्रस्तावों से बचने की अपील करते हैं।
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करके फॉलो कीजिये, या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V