- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- लुधियाना में निवेश संवाद की तीसरी कड़ी आज: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे प्रमुख उद्योगों का दौरा,...
लुधियाना में निवेश संवाद की तीसरी कड़ी आज: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे प्रमुख उद्योगों का दौरा, इंडियन नेवी पर डॉक्यूमेंट्री भी होगी प्रदर्शित
BHOPAL, MP

मध्यप्रदेश सरकार आज औद्योगिक निवेश संवादों की श्रृंखला में लुधियाना में तीसरा बड़ा रोड शो आयोजित कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में हो रहे इस आयोजन में देश के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ निवेश सहयोग, टेक्सटाइल-आईटी सेक्टर में भागीदारी और औद्योगिक नीति पर व्यापक संवाद होगा।
रोड शो से जुड़े प्रमुख बिंदु:
✅ मुख्यमंत्री की उद्योग यात्रा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज लुधियाना के दो प्रमुख औद्योगिक प्रतिष्ठानों—वर्धमान टेक्सटाइल्स और दीपक फास्टनर—का दौरा करेंगे। इस विजिट का उद्देश्य उद्योगों की कार्यशैली, तकनीकी दक्षता और उत्पादन क्षमता की समझ लेना है। साथ ही, इन संस्थानों से संभावित निवेश सहयोग को लेकर चर्चा भी होगी।
✅ वन-टू-वन संवाद: व्यावसायिक साझेदारी की ओर कदम
मुख्यमंत्री डॉ. यादव लुधियाना के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूहों के प्रतिनिधियों से व्यक्तिगत मुलाकातें करेंगे। इन बैठकों में निवेश प्रस्तावों, औद्योगिक जरूरतों और मध्यप्रदेश सरकार की सुविधाजनक नीतियों पर विचार-विमर्श होगा।
✅ विशेष सत्र – ‘इन्वेस्ट इन एमपी’
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री "इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन एमपी" विषय पर संवाद करेंगे, जिसमें राज्य की नई औद्योगिक नीति, पीएम मित्र पार्क, टेक्सटाइल ODOP, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर, और लॉजिस्टिक्स क्लस्टर जैसी पहलें शामिल होंगी।
✅ हाई-टी संवाद @ ट्राइडेंट ग्रुप
कार्यक्रम के अंतिम चरण में डॉ. यादव ट्राइडेंट ग्रुप मुख्यालय में हाई-टी बैठक में शामिल होंगे, जहां अनौपचारिक लेकिन रणनीतिक चर्चा के माध्यम से साझेदारी और विश्वास को नई दिशा दी जाएगी।
शौर्य स्मारक में आज 'इंडियन नेवी टुडे' फिल्म का प्रदर्शन
भोपाल के शौर्य स्मारक में सैन्य फिल्मों की श्रृंखला के अंतर्गत आज शाम 4 बजे ‘इंडियन नेवी टुडे’ का प्रदर्शन किया जाएगा। यह फिल्म भारत की नौसेना की आधुनिक क्षमताओं और योगदान पर केंद्रित है। प्रवेश के लिए स्मारक का टिकट अनिवार्य है।
📚आईआईआईटी भोपाल में स्पेशल सप्लीमेंट्री परीक्षा 21 से 25 जुलाई तक
आईआईआईटी भोपाल में 8वें सेमेस्टर में अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए स्पेशल सप्लीमेंट्री परीक्षा 21 से 25 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। आवेदन 10 जुलाई तक किए जा सकते हैं।
-
बिना लेट फीस: 6 जुलाई तक
-
लेट फीस के साथ: 7 से 10 जुलाई तक
फॉर्म भरने की प्रक्रिया पोर्टल पर शुरू कर दी गई है।