- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- प्रेमिका के साथ बैठे फैजान ने गुस्से में तीन युवकों पर किया हमला, एक की मौत
प्रेमिका के साथ बैठे फैजान ने गुस्से में तीन युवकों पर किया हमला, एक की मौत
Bhopal, MP
.jpg)
राजधानी भोपाल के अंबेडकर पार्क में गुरुवार को हुई एक मारपीट की घटना ने हिंसक मोड़ ले लिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी फैजान बेग को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसकी महिला साथी की भूमिका की जांच की जा रही है।
प्रेमिका के साथ पार्क में बैठा था आरोपी, कहासुनी के बाद निकाली छुरी
घटना उस समय हुई जब फैजान बेग अपनी महिला मित्र के साथ पार्क में बैठा था। इसी दौरान श्याम मोरे, राहुल और अजय नामक तीन युवक भी पार्क में पहुंचे और फैजान से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद के दौरान फैजान की प्रेमिका ने श्याम को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद फैजान ने चाकू निकालकर तीनों पर हमला कर दिया।
इस हमले में श्याम गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई। वहीं, राहुल और अजय का इलाज चल रहा है, जिनकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
गिरफ्तार हुआ आरोपी, प्रेमिका की भूमिका की जांच
गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर के अनुसार, फैजान बेग को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही, उसकी महिला मित्र की भूमिका को लेकर भी जांच की जा रही है। यदि पर्याप्त सबूत मिलते हैं, तो उसके खिलाफ भी आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार, फैजान और युवती एक-दूसरे के पारिवारिक परिचित हैं और एक-दूसरे के घर आना-जाना था। फिलहाल, पुलिस इस हमले की हर पहलू से जांच कर रही है।