- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- कार-बाइक की टक्कर में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत: एक का था एक माह का बच्चा, गांव में पसरा मातम
कार-बाइक की टक्कर में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत: एक का था एक माह का बच्चा, गांव में पसरा मातम
Ujjain, MP

उज्जैन जिले के तराना तहसील स्थित खज्जू खेड़ी गांव के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। शुक्रवार शाम आलोट-बारोट मार्ग पर कराडिया गांव के समीप एक कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में 23 वर्षीय माखन और 28 वर्षीय कालूराम की जान चली गई।
दोनों आपस में घनिष्ठ मित्र थे और बाइक से आलोट गए थे।
शाम को लौटते समय हुआ हादसा
शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे दोनों युवक आलोट से लौट रहे थे। तभी कराडिया गांव के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार वैगनआर कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं। माखन को जिला अस्पताल और कालूराम को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।
दोनों के छोटे-छोटे बच्चे, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
माखन की एक साल पहले ही शादी हुई थी और उसका एक एक महीने का बेटा है। वहीं कालूराम की तीन साल की एक बेटी है। दोनों के परिवार खेती-किसानी से जुड़े हैं। इस हादसे ने दोनों परिवारों को गहरा आघात पहुंचाया है।
विधायक पहुंचे अस्पताल, परिजनों को सांत्वना दी
घटना की सूचना मिलने पर तराना विधायक महेश परमार शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम कक्ष पहुंचे और grieving परिवारों को ढांढस बंधाया। हादसे के बाद खज्जू खेड़ी गांव में गहरा शोक छा गया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। दुर्घटनास्थल प्रशासनिक रूप से आलोट जिले के अंतर्गत आता है।