- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- दतिया में तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चियों की मौत, अधूरा निर्माण बना हादसे की वजह
दतिया में तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चियों की मौत, अधूरा निर्माण बना हादसे की वजह
Datia, MP

जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। भुजरिया तालाब में नहाने गई तीन आदिवासी बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। मृत बच्चियों की पहचान टीना, अरुणा और नतासा के रूप में हुई है।
हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है और नगर परिषद की लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
आधे-अधूरे तालाब में डूब गईं तीन जिंदगियां
जानकारी के अनुसार, नगर परिषद द्वारा दालमिल रोड पर नया तालाब खुदवाया गया था, जिसका निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है। बावजूद इसके वहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए। शनिवार को तीनों बच्चियां तालाब में नहाने पहुंचीं, लेकिन गहराई का अंदाज़ा न होने के कारण वे डूब गईं।
ग्रामीणों ने प्रशासन को दी सूचना
घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचित किया। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई। शवों को बाहर निकालकर पंचनामा किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
प्रशासन और नगर परिषद पर लापरवाही के आरोप
स्थानीय लोगों ने नगर परिषद पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि तालाब के चारों ओर सुरक्षा दीवार या चेतावनी बोर्ड लगाए गए होते, तो यह हादसा टल सकता था। वहीं, बच्चियों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर है।
पुलिस ने जांच शुरू की
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना ने प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोल दी है, वहीं नागरिकों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।