- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- विदिशा में 100 बीघा में खड़ी फसल में आग का तांडव, रेस्क्यू करने ट्रैक्टर्स ले दौड़े किसान
विदिशा में 100 बीघा में खड़ी फसल में आग का तांडव, रेस्क्यू करने ट्रैक्टर्स ले दौड़े किसान
Vidisha, MP

मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में एक सप्ताह से खड़ी फसलों में आग की घटनाएं हो रही हैं. अब विदिशा जिले में आग का तांडव.
विदिशा जिले के जटपुरा गांव में आग ने फसलों को राख में बदल दिया. इस घटना से किसान बर्बाद हो गए. करीब 100 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जल गई. सैंकड़ों क्विंटल गेहूं खेत में ही राख हो गया. ये आग शॉर्ट सर्किट से लगी और देखते ही देखते कई खेतों को चपेट में ले लिया. किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
ग्रामीणों ने रेस्क्यू किया लेकिन आग ने फसल राख कर दी
विदिशा जिले की शमशाबाद तहसील के जटपुरा गांव में मातम का माहौल है. यहां के खेतों में लगी इतनी भीषण थी कि देखते गेहूं की फसल राख में तब्दील हो गई. आग बुझाने में ग्रामीण जुट गए. फायर ब्रिगेड भी बुलाई. किसान ट्रैक्टर लेकर दौड़ पड़े. ट्रैक्टर की मदद से आग फैलने से बचाने के प्रयास किए गए. खेतों में 6 ट्रैक्टरों और सैकड़ों ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया. इसके बावजूद आग तेजी से फैलती रही. सूचना मिलते ही प्रशासन को फायर ब्रिगेड बुलाई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरी फसल जल चुकी थी.
प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया घटनास्थल का जायजा
ग्रामीणों के मुताबिक करीब 1500 क्विंटल गेहूं और अन्य अनाज राख हो गया. घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया. किसानों का कहना है कि यदि समय रहते बिजली कंपनी सतर्कता बरतती तो घटना रोकी जा सकती थी. बता दें कि एक दिन पहले ही अशोकनगर जिले के कालातला गांव के पास भी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. यहां 8 किसानों की लगभग 35 बीघा गेहूं की फसल राख हो गई.

गुना, टीमकगढ़ और सिवनी में भी फसल राख
वहीं, गुना और टीकमगढ़ जिले में भी दो दिन पहले आग लगने से 20 एकड़ खेत में खड़ी फसल जल गई. गुना में खेत में कटी रखी 10 बीघा गेहूं की फसल में राख हो गई. किसानों का कहना है कि 15 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है. उधर, टीकमगढ़ जिले की नारगुडा पंचायत के पास दो दिन पहले खलिहान में रखी गेहूं की फसल में जल गई. मध्यप्रदेश के सिवनी के खटकर गांव में शुक्रवार को भीषण आग लगने से 13 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.


खेतों में आग लगने की घटनाएं कैसे रोकें
गर्मी के मौसम में आग की घटनाएं बढ़ जाती हैं. खेतों में खड़ी फसलों में भी आग लग जाती है. जिन खेतों में गेहूं की फसल पककर खड़ी है और जहां कटाई चल रही या खलिहान में गेहूं की फसल जमा की है, वहां आसपास बिजली के तार, डीपी या ट्रासंफार्मर नहीं होना चाहिए. गेहूं की खड़ी फसल के पास बीड़ी-सिगरेट का सेवन न करें. यदि खेतों के पास या खेत में ट्रांसफार्मर लगे हैं तो किसान सबसे पहले उसके आसपास की फसल की कटाई कर वहां की सफाई कर दें. कोशिश करें कि बिजली के तारों में शार्ट सर्किट न होने पाए. खेतों में स्प्रेयर पंप में पानी भरकर रखें, ताकि आग लगते ही उसे तुरंत बुझाया जा सके.