विदिशा में 100 बीघा में खड़ी फसल में आग का तांडव, रेस्क्यू करने ट्रैक्टर्स ले दौड़े किसान

Vidisha, MP

मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में एक सप्ताह से खड़ी फसलों में आग की घटनाएं हो रही हैं. अब विदिशा जिले में आग का तांडव.

विदिशा जिले के जटपुरा गांव में आग ने फसलों को राख में बदल दिया. इस घटना से किसान बर्बाद हो गए. करीब 100 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जल गई. सैंकड़ों क्विंटल गेहूं खेत में ही राख हो गया. ये आग शॉर्ट सर्किट से लगी और देखते ही देखते कई खेतों को चपेट में ले लिया. किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

ग्रामीणों ने रेस्क्यू किया लेकिन आग ने फसल राख कर दी

विदिशा जिले की शमशाबाद तहसील के जटपुरा गांव में मातम का माहौल है. यहां के खेतों में लगी इतनी भीषण थी कि देखते गेहूं की फसल राख में तब्दील हो गई. आग बुझाने में ग्रामीण जुट गए. फायर ब्रिगेड भी बुलाई. किसान ट्रैक्टर लेकर दौड़ पड़े. ट्रैक्टर की मदद से आग फैलने से बचाने के प्रयास किए गए. खेतों में 6 ट्रैक्टरों और सैकड़ों ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया. इसके बावजूद आग तेजी से फैलती रही. सूचना मिलते ही प्रशासन को फायर ब्रिगेड बुलाई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरी फसल जल चुकी थी.

प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया घटनास्थल का जायजा

ग्रामीणों के मुताबिक करीब 1500 क्विंटल गेहूं और अन्य अनाज राख हो गया. घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया. किसानों का कहना है कि यदि समय रहते बिजली कंपनी सतर्कता बरतती तो घटना रोकी जा सकती थी. बता दें कि एक दिन पहले ही अशोकनगर जिले के कालातला गांव के पास भी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. यहां 8 किसानों की लगभग 35 बीघा गेहूं की फसल राख हो गई.

Vidisha Fire wheat crops
ट्रैक्टर की मदद से आग बुझाने की कोशिश 

गुना, टीमकगढ़ और सिवनी में भी फसल राख

वहीं, गुना और टीकमगढ़ जिले में भी दो दिन पहले आग लगने से 20 एकड़ खेत में खड़ी फसल जल गई. गुना में खेत में कटी रखी 10 बीघा गेहूं की फसल में राख हो गई. किसानों का कहना है कि 15 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है. उधर, टीकमगढ़ जिले की नारगुडा पंचायत के पास दो दिन पहले खलिहान में रखी गेहूं की फसल में जल गई. मध्यप्रदेश के सिवनी के खटकर गांव में शुक्रवार को भीषण आग लगने से 13 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

Vidisha Fire wheat crops
किसानों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया 
Vidisha Fire wheat crops
देखते ही देखते गेहूं की फसल राख 
 

खेतों में आग लगने की घटनाएं कैसे रोकें

गर्मी के मौसम में आग की घटनाएं बढ़ जाती हैं. खेतों में खड़ी फसलों में भी आग लग जाती है. जिन खेतों में गेहूं की फसल पककर खड़ी है और जहां कटाई चल रही या खलिहान में गेहूं की फसल जमा की है, वहां आसपास बिजली के तार, डीपी या ट्रासंफार्मर नहीं होना चाहिए. गेहूं की खड़ी फसल के पास बीड़ी-सिगरेट का सेवन न करें. यदि खेतों के पास या खेत में ट्रांसफार्मर लगे हैं तो किसान सबसे पहले उसके आसपास की फसल की कटाई कर वहां की सफाई कर दें. कोशिश करें कि बिजली के तारों में शार्ट सर्किट न होने पाए. खेतों में स्प्रेयर पंप में पानी भरकर रखें, ताकि आग लगते ही उसे तुरंत बुझाया जा सके.

खबरें और भी हैं

टीकमगढ़ के तालाब में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

टाप न्यूज

टीकमगढ़ के तालाब में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में महेंद्र सागर तालाब से आज सुबह एक 18 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके...
मध्य प्रदेश 
टीकमगढ़ के तालाब में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन नहीं रहे, दिल्ली में ली अंतिम सांस; लंबे समय से चल रहा था इलाज

झारखंड की राजनीति में ‘दिशोम गुरु’ के नाम से पहचाने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन का...
देश विदेश  टॉप न्यूज़ 
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन नहीं रहे, दिल्ली में ली अंतिम सांस; लंबे समय से चल रहा था इलाज

अब क्रिकेटर नहीं छुपा सकेंगे असली उम्र, BCCI लाया सख्त एज-वेरिफिकेशन सिस्टम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उम्र में हेराफेरी यानी एज फ्रॉड पर नकेल कसने के लिए बड़ा कदम उठाया...
स्पोर्ट्स 
अब क्रिकेटर नहीं छुपा सकेंगे असली उम्र, BCCI लाया सख्त एज-वेरिफिकेशन सिस्टम

सैम अयूब की धुआंधार बल्लेबाजी से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराकर जीती T20 सीरीज क्रिकेट डेस्क

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की।...
स्पोर्ट्स 
सैम अयूब की धुआंधार बल्लेबाजी से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराकर जीती T20 सीरीज क्रिकेट डेस्क

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software