- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सतना में रिक्शा ड्राइवर के घर एसी ब्लास्ट से आग, लाखों का नुकसान
सतना में रिक्शा ड्राइवर के घर एसी ब्लास्ट से आग, लाखों का नुकसान
Satna, MP

शहर की पुष्पराज कॉलोनी में बुधवार देर रात एक ई-रिक्शा चालक के घर में एसी ब्लास्ट हो गया, जिससे पूरे घर में आग लग गई और घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। सौभाग्यवश, घटना के समय घर खाली था, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई।
21 दिन पहले खरीदा गया था एसी
पीड़ित धेनू गुप्ता नामक ई-रिक्शा चालक है, जो अपनी मां के साथ उस घर में रहता है। उन्होंने 11 जून को लॉयड कंपनी का डेढ़ टन का एसी "मोबाइल मार्ट" से खरीदा था। कंपनी द्वारा इंस्टॉल किया गया यह एसी उस समय बंद था, जब उसमें ब्लास्ट हुआ।
फोन कॉल से मिली जानकारी, पहुंचते ही दिखा भयावह मंजर
धेनू की मां उस समय घर से बाहर थीं और वह खुद रिक्शा चलाने गया हुआ था। देर रात पड़ोसी श्रीकांत ने फोन पर बताया कि घर से धुआं निकल रहा है। जब धेनू मौके पर पहुंचा, तब तक आग पूरे घर को अपनी चपेट में ले चुकी थी।
टीवी, फ्रिज, बेड और कपड़े तक जल गए
धेनू ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि वह कुछ भी नहीं बचा सका। टीवी, फ्रिज, बेड, कपड़े और अन्य जरूरी सामान सब कुछ जल गया। आग बुझाने में पड़ोसियों ने मदद की, लेकिन तब तक लाखों की संपत्ति स्वाहा हो चुकी थी।
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद धेनू ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब यह जांच का विषय है कि एसी बंद होने के बावजूद उसमें ब्लास्ट कैसे हुआ।