- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- खंडवा में सेक्स वर्कर से गैंगरेप के बाद हत्या: तेरहवीं के दिन पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, दो आरो...
खंडवा में सेक्स वर्कर से गैंगरेप के बाद हत्या: तेरहवीं के दिन पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
Khandwa, MP

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक 40 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला का शव 21 जून को नग्न अवस्था में बरामद हुआ था। तेरहवीं के दिन पुलिस ने इस बहुचर्चित मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद सिर कुचलकर उसकी हत्या की गई थी।
200 कॉल डिटेल खंगाले, एक मोबाइल ने खोला राज
एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने करीब 200 कॉल डिटेल की जांच की। एक संदिग्ध नंबर की लोकेशन महाराष्ट्र के नासिक में मिली, जो घटना वाले दिन घटनास्थल के पास सक्रिय था। इसी सुराग से पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
19 और 25 साल के युवक निकले आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रिंस (19), पिता विनोद शर्मा और दीवाल उर्फ राधे (25), पिता जगदीश कुचबंदिया, दोनों निवासी रामनगर के रूप में हुई है। 20 जून की रात दोनों ने महिला को स्कूटी पर बैठाकर सुनसान स्थान पर ले गए, जहां शराब पीने के बाद महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया।
हत्या के बाद लौटकर चेहरा कुचला, ताकि पहचान न हो
महिला के विरोध के बाद दोनों ने उसे पत्थर से मारा, जिससे वह बेहोश हो गई। डर के चलते वे फिर लौटे और महिला के सिर पर फिर से पत्थरों से वार कर उसका चेहरा बुरी तरह कुचल दिया, जिससे उसकी पहचान न हो सके।
लोकेशन ट्रेस कर महाराष्ट्र पहुंची थी पुलिस
एक आरोपी की लोकेशन नासिक मिलने के बाद पुलिस ने वहां विशेष टीम भेजी। वहीं, शहर में छिपे दूसरे आरोपी को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल कर लिया।
पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा
गुरुवार देर शाम पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी मनोज राय, एएसपी महेंद्र तारणेकर और सीएसपी अभिनव बारंगे ने इस जघन्य वारदात का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि यह संवेदनशील मामला है, जिसे मजबूती से कोर्ट में पेश किया जाएगा।