- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मर्डर ऑन कैमरा: वायरल वीडियो से गढ़ पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी
मर्डर ऑन कैमरा: वायरल वीडियो से गढ़ पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी
Rewa, MP

रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में एक वायरल वीडियो ने पुलिस को हाई अलर्ट पर ला दिया। सोशल मीडिया पर तेजी से फैले इस वीडियो में एक युवक की चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या करते हुए दृश्य सामने आया। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और महज कुछ ही दिनों में हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई
घटना 7 मई 2025 की है, जब एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक को बेहद क्रूर तरीके से चाकू से मारते हुए दिखाया गया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की। मृतक की पहचान पिपरहा निवासी अभिषेक त्रिपाठी के रूप में हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रीवा के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
तीन आरोपी गिरफ्तार, हत्या का कारण बना पैसों का विवाद
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल डेटा और गोपनीय सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं:
-
रजनीश उर्फ भोले मिश्रा, निवासी ग्राम पिपरहा
-
आदर्श उर्फ गोलू मिश्रा, निवासी ग्राम पिपरहा
-
शिवराज उर्फ राजकुमार उर्फ बोक्का केवट, निवासी ग्राम दुलहरा, थाना गढ़
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि यह हत्या पैसों के लेन-देन को लेकर हुई थी। पुलिस ने इनके पास से वारदात में प्रयुक्त चाकू, घटना के समय पहने गए कपड़े और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
विधिसम्मत कार्रवाई जारी, पुलिस की तत्परता की सराहना
गढ़ पुलिस द्वारा दिखाई गई तेजी और तकनीकी दक्षता की व्यापक सराहना हो रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है और सभी सबूतों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।