- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- आग के तांडव में लाखों का सामान स्वाहा, इंदौर के प्लाईवुड गोदाम में लगी आग
आग के तांडव में लाखों का सामान स्वाहा, इंदौर के प्लाईवुड गोदाम में लगी आग
INDORE, MP

इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक प्लाईवुड गोदाम में आग लग गई. इससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
आतिशबाजी के कारण इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक आगजनी की घटना सामने आई है. जहां देखते ही देखते प्लाईवुड का पूरा गोडाउन जलकर खाक हो गया है.
इंदौर में प्लाईवुड के गोदाम में लगी आग
आगजनी की घटना इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, 31 अक्टूबर की रात चंदन नगर क्षेत्र में मौजूद एक प्लाईवुड के गोदाम में अचानक आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरे मामले की जानकारी दमकल विभाग की टीम को दी. जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक गोडाउन में रखी लाखों रुपए की प्लाईवुड पूरी तरीके से चलकर खाक हो चुकी थी. इसके बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. आग की सूचना पाते ही चंदन नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई.
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
वहीं आगजनी को लेकर प्रारंभिक तौर पर यह बताया जा रहा है कि कोई पटाखा गोदाम में गिरा होगा, उसके कारण संभवत: यह आग लगी है. वहीं दमकल विभाग और चंदन नगर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. चंदन नगर थाना प्रभारी इंद्र मणि पटेल ने बताया, ''पूरे ही मामले की जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर तकरीबन 4 से 5 पानी के टैंकरों के माध्यम से आगजनी की घटना पर काबू पाया है.'' फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो चुका है.