- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- MSP पर बेचना है फसल तो तुरंत कराएं रजिस्ट्रेशन, इन फसलों पर भारी समर्थन मूल्य
MSP पर बेचना है फसल तो तुरंत कराएं रजिस्ट्रेशन, इन फसलों पर भारी समर्थन मूल्य
Sahdol, MP

अगर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी फसल बेचना चाहते हैं तो जल्द रजिस्ट्रेशन करवा लें. 10 मार्च पंजीयन की अंतिम तारीख है.
मार्च का महीना चल रहा है और रवि सीजन की खेती अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. गेहूं की फसल लगभग पककर तैयार है. इसके अलावा चना, मसूर और सरसों जैसी फसलें भी पककर तैयार हैं. वहीं कुछ जगहों पर पकने की कगार पर हैं. ऐसे में अगर आप अपनी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचना चाहते हैं, तो ये खबर बिल्कुल आपके लिए ही है.
MSP पर फसल बेचने करें जल्द रजिस्ट्रेशन
शहडोल कृषि विभाग के उपसंचालक आरपी झारिया बताते हैं कि, ''शहडोल जिले में चना, मसूर एवं सरसों फसल की खेती करने वाले किसान अगर अपनी फसल को एमएसपी पर बेचना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द अपनी फसलों का रजिस्ट्रेशन करा लें. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू हो चुकी है और अब 10 मार्च तक ही आखिरी तारीख है, जिसके लिए बहुत कम समय बचा है. अगर आप अपनी इन फसलों का रजिस्ट्रेशन अब तक नहीं कराये हैं और सरकारी दाम पर MSP पर अपनी फसल को बेचना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा लें.''

किस फसल पर कितनी MSP?
आखिर किस फसल पर कितनी एमएसपी दी जा रही है? इसे लेकर शहडोल के उपसंचालक आरपी झारिया बताते हैं कि, ''शहडोल जिले में अच्छी गुणवत्ता वाली चना, मसूर एवं सरसों की फसलों का MSP तय कर दी गई है. जिसमें चने की फसल 5,650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जाएगी. मसूर की फसल 6,700 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जाएगी. सरसों की फसल 5,950 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जाएगी. इन तीनों ही फसलों के लिए एमएसपी की दर तय कर दी गई हैं.''

कहां कराएं रजिस्ट्रेशन?
कृषि विभाग के उप संचालक आरपी झारिया बताते हैं कि, ''अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो यह रजिस्ट्रेशन ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील स्तर, सहकारी समितियां, सहकारी विपणन संस्थाओं के सुविधा केंद्र, एमपी किसान एप, एमपी ऑनलाइन किओस्क कॉमन सर्विस सेंटर लोक सेवा केंद्र तथा निजी व्यक्ति के संचालित साइबर कैफे के माध्यम से भी करवा सकते हैं.''

कब से होगी खरीदी?
चना, मसूर, सरसों ये तीनों ही फसलें शहडोल जिले में सरकार के तय एमएसपी दर के माध्यम से खरीदी जाएंगी और इसके लिए 25 मार्च से 31 मई तक खरीदी के लिए समय निर्धारित किया गया है. इस समय अवधि में इन फसलों की खरीदी की जाएगी. अच्छे दाम हासिल करने के लिए किसान जल्द से जल्द अपनी फसलों का रजिस्ट्रेशन करवाएं.