- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- छिंदवाड़ा में नवजात को डस्टबिन में फेंकने वाली युवती से हुआ था दुष्कर्म, मृत बच्चे को छिपाने गढ़ी कह...
छिंदवाड़ा में नवजात को डस्टबिन में फेंकने वाली युवती से हुआ था दुष्कर्म, मृत बच्चे को छिपाने गढ़ी कहानी
Chhindwara, MP
.jpg)
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में नवजात को कचरे में फेंकने की घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। जांच में सामने आया कि जिसने नवजात बच्ची को डस्टबिन में फेंका, वह स्वयं एक दुष्कर्म पीड़िता है।
युवती ने दिसंबर 2024 में हुए रेप के चलते गर्भधारण किया और गर्भवती होने की बात छुपाने के लिए यह अमानवीय कदम उठाया।
सीसीटीवी ने खोली सच्चाई, पुलिस ने किया खुलासा
घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआत में वह गुमराह करती रही, लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने कबूल किया कि वह रेप की शिकार हुई थी और जन्म के समय नवजात मृत था। उसने बताया कि भय और शर्म के कारण उसने बच्ची को चुपचाप कचरे में फेंक दिया।
पिंटू धुर्वे पर रेप, युवती पर हत्या का केस दर्ज
पुलिस ने युवती के बयान और घटनाक्रम के आधार पर छिंदवाड़ा के तामिया निवासी पिंटू धुर्वे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। साथ ही युवती पर पहले बीएनएस की धारा 93 के तहत केस दर्ज किया गया था, जो अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर धारा 103(1) (हत्या) में बदल दिया गया है।
घटनाक्रम: जब बच्ची को कुत्तों ने नोच डाला
19 जुलाई की रात करीब 10:30 बजे एक स्थानीय युवक ने कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनी। मौके पर पहुंचने पर उसने देखा कि कुत्ते कचरे में एक नवजात का शव नोच रहे हैं। पुलिस को सूचना दी गई और जांच में सामने आया कि नवजात को 16 घंटे पहले ही डस्टबिन में फेंका गया था। सीसीटीवी फुटेज में एक युवती को नवजात को फेंकते हुए देखा गया।
पीड़िता का बयान: रेप के बाद संपर्क से किया इनकार
पीड़िता ने बताया कि 22 दिसंबर को वह अपनी बुआ की बेटी के कमरे में रुकी थी, जहां पिंटू पहले से मौजूद था। दो दिन बाद उसने जबरन संबंध बनाए। युवती ने कहा कि बाद में जब उसने प्रेग्नेंसी की बात बतानी चाही, तो पिंटू ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया।