- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- टीकमगढ़ में तीर्थयात्रियों से भरी पिकअप पलटी: दमोह के एक ही परिवार के 12 लोग घायल, महिलाएं-बच्चे भी
टीकमगढ़ में तीर्थयात्रियों से भरी पिकअप पलटी: दमोह के एक ही परिवार के 12 लोग घायल, महिलाएं-बच्चे भी शामिल
Tikamgarh, MP

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक बड़ा सड़क हादसा उस समय हो गया, जब तीर्थयात्रियों से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दमोह जिले के एक ही परिवार के 12 से अधिक लोग घायल हो गए। सभी बगाज माता मंदिर में दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे।
घटना टीकमगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के परगुदनवारा गांव के पास हुई, जब पिकअप टीकमगढ़-सागर हाईवे पर एक मोड़ पर पलट गई। वाहन में सवार सभी लोग दमोह के पटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम खुडई निवासी हैं।
108 एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी उपेंद्र छारी भी अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
परिवार सहित लौट रहे थे दर्शन करके
घायलों में राजेश विश्वकर्मा, तनुष्का, हर्षिता, रजनी, रूपेश, समीर, शांति, मालती सहित महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के वक्त सभी लोग मंदिर दर्शन कर अपने गांव खुडई लौट रहे थे। बताया गया कि पिकअप में कुल 12 से अधिक लोग सवार थे और सभी एक ही परिवार से संबंधित हैं।
इलाज जारी, किसी की हालत गंभीर नहीं
जिला अस्पताल में सभी घायलों का उपचार जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार किसी की हालत गंभीर नहीं है, लेकिन कुछ को सतर्कता के तहत निगरानी में रखा गया है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।