- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- उमरिया में बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर: चोरी हुई बाइक खोजने निकले दो युवकों में एक की मौत, दूसरा घायल...
उमरिया में बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर: चोरी हुई बाइक खोजने निकले दो युवकों में एक की मौत, दूसरा घायल
Umaria, MP

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के एनएच-43 पर बुधवार रात करीब 10 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान मझगंवा सरसवाही निवासी सोनू कोल के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक सागर रावत (25) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों युवक चोरी हुई बाइक की तलाश में निकले थे।
बाइक खोजने निकले थे, लौटते वक्त हुआ हादसा
घायल सागर रावत ने बताया कि उनकी बाइक कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी, जिसे खोजने के लिए वे दोनों आसपास के गांवों में घूम रहे थे। वापस लौटते समय करकेली बरही के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी।
एम्बुलेंस नहीं पहुंची, डायल 100 से मिला सहारा
हादसे के तुरंत बाद कोई एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। घायल सागर को डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, सोनू कोल की मौके पर ही मौत हो गई थी। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस कर रही जांच, ट्रक चालक फरार
हादसे की जानकारी मिलने पर नौरोजाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों की मदद से आरोपी चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है।