- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- जीतू पटवारी का आरोप: EVM में गड़बड़ी और अधूरे वादों पर सरकार को घेरा, कहा- राहुल गांधी की लड़ाई जनता...
जीतू पटवारी का आरोप: EVM में गड़बड़ी और अधूरे वादों पर सरकार को घेरा, कहा- राहुल गांधी की लड़ाई जनता की आवाज
Maihar, MP

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को मैहर पहुंचे, जहां उन्होंने मां शारदा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कई राजनीतिक और चुनावी मुद्दों पर तीखे बयान दिए।
पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी की लड़ाई सिर्फ एक राजनीतिक संघर्ष नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक के अधिकार और सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने EVM की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा—"अगर एक व्यक्ति दस वोट डाल रहा है, तो लोकतंत्र खतरे में है।"
चुनाव आयोग पर भी आरोप
पटवारी ने चुनाव आयोग पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग, बीजेपी के प्रवक्ता की तरह व्यवहार कर रहा है। उनके अनुसार, नरेंद्र मोदी को तीन बार प्रधानमंत्री बनाने में चुनाव आयोग की भूमिका चिंताजनक रही है।
प्रदेश सरकार के वादों पर हमला
पटवारी ने मोहन यादव सरकार के 19 महीनों के कामकाज को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चुनावी वादों में से एक भी पूरा नहीं हुआ। गेहूं 2700 रुपये, धान 3100 रुपये, बहनों को 3000 रुपये, 450 रुपये का गैस सिलेंडर और ढाई लाख नौकरियों का वादा अब भी अधूरा है।
किसानों की बदहाली पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि खाद, यूरिया और डीएपी की भारी कमी है। साथ ही प्याज, लहसुन, आलू, सोयाबीन और मक्का के भाव लगातार गिर रहे हैं, लेकिन सरकार खामोश है।