- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- एमपी को मिले 4 नए मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में हुआ MoU साइन
एमपी को मिले 4 नए मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में हुआ MoU साइन
Jabalpur, MP

मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र को नई सौगात मिली है। सोमवार को जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने प्रदेश के चार नए मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
ये कॉलेज धार, बैतूल, पन्ना और कटनी में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर शुरू होंगे।
इसके साथ ही श्योपुर और सिंगरौली मेडिकल कॉलेजों का ई-लोकार्पण भी किया गया। श्योपुर कॉलेज 305 करोड़ और सिंगरौली कॉलेज 242 करोड़ की लागत से बने हैं। दोनों में MBBS की 100-100 नई सीटें उपलब्ध कराई गई हैं।
जेपी नड्डा ने क्या कहा
-
एक वक्त था जब एमपी में सिर्फ 5 मेडिकल कॉलेज हुआ करते थे। आज यहां 17 सरकारी और 13 निजी मेडिकल कॉलेज हैं और अब 4 और खुलने जा रहे हैं।
-
2017 में बनी नई हेल्थ पॉलिसी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा— “पहले सोच थी कि बीमार होने दो, फिर इलाज करो। हमने दिशा बदली और लक्ष्य रखा कि लोग बीमार ही न हों। फिट इंडिया मूवमेंट और मोटापा मुक्त अभियान उसी का हिस्सा हैं।”
-
नड्डा ने बताया कि देश में हर साल करीब 2 करोड़ बच्चों का जन्म होता है और 2.25 करोड़ महिलाएं गर्भवती होती हैं। सरकार अब 5 करोड़ माताओं और बच्चों को ट्रैक कर रही है।
-
आयुष्मान योजना के तहत अब डेंटल, मेंटल हेल्थ, हाइपरटेंशन और कैंसर स्क्रीनिंग भी शामिल की गई है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव के बयान
सीएम मोहन यादव ने कहा कि आदिवासी बहुल इलाकों श्योपुर और सिंगरौली जैसे छोटे शहरों में मेडिकल कॉलेज खुलना एक बड़ी उपलब्धि है।
-
“एक साथ 200 सीटें बढ़ना किसी सपने से कम नहीं। पहले प्रदेश में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सोचना भी मुश्किल था, अब हर बीमारी का अलग उपचार उपलब्ध है।”
-
उन्होंने कहा कि 70 साल से ऊपर उम्र के हर नागरिक का इलाज बीमा कवर से हो रहा है।
-
सीएम ने भरोसा दिलाया कि सरकार एयर एंबुलेंस सेवा के जरिए मेडिकल सुविधाएं और बेहतर करेगी।