- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- ट्रांसफार्मर सुधारते समय करंट से मौत: देवास में युवक की दर्दनाक मौत, NH पर शव रख प्रदर्शन
ट्रांसफार्मर सुधारते समय करंट से मौत: देवास में युवक की दर्दनाक मौत, NH पर शव रख प्रदर्शन
Dewas, MP

देवास में ट्रांसफार्मर सुधारने के दौरान करंट लगने से एक आउटसोर्स लाइनमैन की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान महेंद्र सिंह राजपूत के रूप में हुई है, जो चापड़ा गांव का निवासी था।
शनिवार को इंदौर रोड स्थित वैष्णो ढाबे के पास खराब ट्रांसफार्मर की मरम्मत के दौरान करंट लगने से वह खंभे से नीचे गिर गया। अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रविवार सुबह मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर शव रखकर तीन घंटे तक चक्काजाम किया। प्रदर्शनकारी 1 करोड़ रुपए मुआवजे, दोषियों पर FIR और मृतक की पत्नी को नौकरी देने की मांग कर रहे थे।
तहसीलदार नीरज प्रजापति और एमपीईबी बागली के अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम खत्म हुआ। प्रशासन ने तत्काल 10 लाख मुआवजा देने और दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
लापरवाही का आरोप:
परिजनों का आरोप है कि सुधार कार्य से पहले पूरी तरह बिजली सप्लाई बंद नहीं की गई थी, जबकि लाइन सुधारने का विधिवत परमिट लिया गया था। इस लापरवाही के कारण ही महेंद्र की जान गई। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं, एक 8 साल का बेटा और 3 साल की बेटी।