- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में करंट से दो युवकों की दर्दनाक मौत, वन्यजीव शिकार के लिए बिछाया गया था बिजली...
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में करंट से दो युवकों की दर्दनाक मौत, वन्यजीव शिकार के लिए बिछाया गया था बिजली तार
Umaria

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर क्षेत्र में वन्यजीव शिकार के लिए बिछाए गए बिजली के करंट की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
यह हृदयविदारक घटना ताला चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नरवार के पास हुई। मृतकों की पहचान पुष्पेंद्र जयसवाल (35 वर्ष) एवं विपिन दाहिया (28 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों युवक ग्राम नरवार के निवासी थे।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, इलाके के जंगल में नाले के पास वन्यजीवों के शिकार के उद्देश्य से अवैध रूप से बिजली का करंट बिछाया गया था। इसी दौरान दोनों युवक अनजाने में इस करंट की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल घटना की विस्तृत जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि बिजली का कनेक्शन कहां से लिया गया था और करंट किसने लगाया।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कई बार पहले भी वन्यजीवों को मारने के लिए इस तरह करंट बिछाए जाने की घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे मामलों में न तो वन्यजीव सुरक्षित हैं और न ही आम नागरिक। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए।