- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- Video..... दतिया : श्री नागेश्वर महादेव मंदिर में शुरू हुआ पार्थिव शिवलिंग निर्माण और रुद्राभिषेक मह...
Video..... दतिया : श्री नागेश्वर महादेव मंदिर में शुरू हुआ पार्थिव शिवलिंग निर्माण और रुद्राभिषेक महोत्सव
दतिया, MP

श्रावण मास की पावन बेला में जहां सम्पूर्ण ब्रह्मांड शिवमय होता है, वहीं मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक और दिव्य नगर दतिया में स्थित श्री नागेश्वर महादेव मंदिर एक बार फिर गूंज उठा है "हर-हर महादेव" के पावन जयघोष से।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास में पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक का विशाल महोत्सव 11 जुलाई से 8 अगस्त तक सतत आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन न केवल धार्मिक अनुष्ठानों का स्वरूप है, बल्कि श्रद्धा, साधना और सामूहिक चेतना की अनूठी अभिव्यक्ति भी है।
इस वर्ष के मुख्य यजमान:
इस आध्यात्मिक यात्रा के मुख्य यजमान हैं —
प्रदीप सोनी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सागर (म.प्र.)
जिन्होंने अपने समस्त परिवार के साथ विधिवत कलश यात्रा, पार्थिव शिवलिंग निर्माण तथा रुद्राभिषेक का शुभारंभ किया। उनकी श्रद्धा, सरलता और संकल्प ने इस अनुष्ठान को एक पवित्र आभा प्रदान की है।
कलश यात्रा की दिव्यता:
11 जुलाई को निकली शोभायात्रा एवं कलश यात्रा में शिवभक्तों की लंबी कतारें, सिर पर कलश, हाथों में ध्वज, ढोल-नगाड़ों की ध्वनि और "ॐ नमः शिवाय" की गूंज के साथ नगर का वातावरण शिवमय हो गया। कलश यात्रा केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने वाली एक आध्यात्मिक चेतना का संचार बन गई।
प्रतिदिन रुद्राभिषेक:
पूरे माह देश के विभिन्न हिस्सों से यजमानगण पधारेंगे और शिवलिंग पर दूध, जल, शहद, घृत और पंचामृत से रुद्राभिषेक कर शिव तत्त्व की अनुभूति करेंगे।
हर दिन का रुद्राभिषेक एक नई भक्ति, एक नई आस्था, एक नया आध्यात्मिक संवाद प्रस्तुत करेगा।
8 अगस्त: पूर्णाहुति, हवन एवं भव्य भंडारा
मंदिर समिति के प्रमुख डा. एम एल सोनी ने बताया की शिव साधना की यह अखंड धारा 8 अगस्त 2025 को विशाल हवन और पूर्णाहुति के साथ अपने चरम पर पहुंचेगी। इस दिन भगवान शिव की झांकी, शिव परिवार, भव्य शोभायात्रा, और फिर सर्वजन भंडारा प्रसादी का आयोजन होगा। इस दिव्य समापन समारोह में हजारों श्रद्धालुओं की भागीदारी अनुमानित है।
आमंत्रण
श्री नागेश्वर महादेव मंदिर समिति, समस्त श्रद्धालुजनों, धर्मप्रेमियों एवं सेवाभावियों से आग्रह करती है कि वे इस अद्भुत आध्यात्मिक अवसर का लाभ उठाएं।
आइए, एक दिन नहीं, पूरे श्रावण मास शिव की भक्ति में लीन हों, और पार्थिव शिवलिंग पूजन के माध्यम से शिव कृपा का अमृत रस अनुभव करें।
स्थान: श्री नागेश्वर महादेव मंदिर, दतिया (मध्य प्रदेश)
तिथि: 11 जुलाई से 8 अगस्त 2025
समय: प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक
समाप्ति समारोह: 8 अगस्त को हवन, झांकी, शोभायात्रा एवं भंडारा
.....................................................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।