- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बुरहानपुर में टूटी सड़कों पर भड़का आक्रोश, कलेक्ट्रेट में काली पट्टी बांधकर धरना
बुरहानपुर में टूटी सड़कों पर भड़का आक्रोश, कलेक्ट्रेट में काली पट्टी बांधकर धरना
Burhanpur, MP
.jpg)
बुरहानपुर में खराब सड़कों को लेकर सोमवार को स्थानीय लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में काली पट्टी बांधकर धरना दिया।
दोपहर 1 बजे से शुरू हुए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी कलेक्टर पल्लवी पुराणिक को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और गणेश चतुर्थी से पहले सड़कों की मरम्मत की मांग की।
इस आंदोलन में कांग्रेस के पदाधिकारी और स्थानीय नेता भी शामिल हुए। कांग्रेस नेता अजय सिंह रघुवंशी ने कहा कि सड़कें जनता की मूलभूत ज़रूरत हैं, यह किसी दलगत राजनीति का मुद्दा नहीं है। उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से जल्द कार्रवाई की अपील करते हुए चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र होगा।
प्रदर्शन में पूर्व विधायक हमीद काजी, नगर निगम अध्यक्ष अनीता यादव, गौरी शर्मा, सरिता भगत, हेमंत पाटील, अकील औलिया, फरीद काजी, उबैद उल्ला, अजय उदासीन, हमीद डायमंड और दिनेश शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।
ज्ञापन की प्रमुख बातें
ज्ञापन में कहा गया कि टूटी सड़कों और गड्ढों के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। छह महीने पहले बनी सड़कें भी खराब हो चुकी हैं। जिम्मेदार ठेकेदारों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें ब्लैक लिस्ट करने की मांग की गई है।
साथ ही, शहर में स्ट्रीट लाइट बंद होने से रात में हादसे बढ़ रहे हैं। त्योहारों को देखते हुए सभी लाइटें चालू करने और साफ-सफाई की व्यवस्था करने की मांग भी उठाई गई। प्रदर्शनकारियों ने खासतौर पर गणेशोत्सव और ईद मिलादुन्नबी के दौरान पंडालों, नमाज स्थलों और घाटों पर स्वच्छता और सुरक्षा इंतज़ाम करने की बात कही।