- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- छात्रावास में अमानवीयता का आरोप: 10 वर्षीय दिव्यांग बच्ची को गर्म वस्तु से दागने की शिकायत, ग्रामीणो...
छात्रावास में अमानवीयता का आरोप: 10 वर्षीय दिव्यांग बच्ची को गर्म वस्तु से दागने की शिकायत, ग्रामीणों का मौन प्रदर्शन
Chhindwara, MP

जिले में एक छात्रावास में रह रही 10 वर्षीय दिव्यांग बालिका के साथ कथित रूप से किए गए अमानवीय व्यवहार ने सभी को झकझोर दिया है।
मामला जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास स्थित CWSN (दिव्यांग बालक-बालिकाओं के लिए) हॉस्टल का है, जहां बच्ची ने महिला कर्मचारी पर उसे गर्म वस्तु से दागने का गंभीर आरोप लगाया है।
धार्मिक धागा काटने से मना किया तो मिली सज़ा!
पीड़ित बच्ची के अनुसार, उसके माता-पिता ने उसकी बीमारी के उपचार के लिए हाथ में एक धार्मिक धागा बांधा था, जिसे काटने के लिए हॉस्टल की महिला कर्मचारी आराधना पाटिल ने कहा। जब बच्ची ने धागा काटने से इनकार किया, तो मैडम ने कथित रूप से उसे गर्म वस्तु से दोनों हाथों पर दाग दिया।
घटना के बाद परिजन ने बच्ची को गांव ले जाकर पूछताछ की
इस अमानवीय घटना की जानकारी मिलते ही परिजन हॉस्टल पहुंचे और बच्ची को अपने गांव – चौरई ब्लॉक के लिखड़ी ले गए। वहां बच्ची ने पूरा घटनाक्रम परिजनों को बताया। परिजनों के अनुसार, बच्ची के हाथों पर जलने के स्पष्ट निशान हैं और मानसिक रूप से भी वह काफी डरी-सहमी है।
परिजनों और ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन
घटना की जानकारी फैलते ही ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने हॉस्टल पहुंचकर निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए मौन धरना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
हॉस्टल कर्मचारी ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
वहीं, आरोपी महिला कर्मचारी आराधना पाटिल ने सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा है कि “बच्ची झूठी कहानी गढ़ रही है, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। यह एकतरफा आरोप है।”
प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल
इस मामले ने छात्रावासों में बच्चों के साथ व्यवहार को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अभी तक प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है।
..........................................................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V