- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- जबलपुर में दुर्गा चल समारोह में हादसा: लाइट खंभे गिरने से महिला की मौत, 15 घायल
जबलपुर में दुर्गा चल समारोह में हादसा: लाइट खंभे गिरने से महिला की मौत, 15 घायल
Jabalpur,M.P

गढ़ा क्षेत्र में दुर्गोत्सव के चलते चल समारोह के दौरान शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। रात करीब 11 बजे गुलौआ चौक स्थित सेंट्रल बैंक के सामने बनाए गए विशाल मंच पर लगे लाइट खंभे अचानक गिर गए।
हादसे में 15 लोग घायल हुए और श्वेता वर्मा नाम की महिला की मौत हो गई। उनके बेटे सौर वर्मा का उपचार जबलपुर अस्पताल में जारी है।
भगदड़ और अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, माता रानी का चल समारोह निकला हुआ था और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंच के पास मौजूद थे। अचानक तेज आवाज के साथ लोहे के खंभे गिर पड़े, जिससे मंच और आसपास खड़े लोग दब गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई और लोग चीखते-चिल्लाते सुरक्षित स्थान की ओर भागे।
मृतका के परिजन ने बताया
श्वेता वर्मा के परिजन निशांत वर्मा ने बताया कि मंच टूटते ही भगदड़ मच गई और कई लोग उसके नीचे दब गए। स्थानीय लोगों और आयोजन समिति के सदस्यों ने घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल श्वेता वर्मा को जबलपुर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद उनकी मृत्यु हो गई।
सुरक्षा मानकों की अनदेखी
स्थानीय लोगों का आरोप है कि आयोजन समिति ने मंच निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की। लोहे के खंभे मजबूती से नहीं लगाए गए थे, जिससे ज्यादा भीड़ होने पर वे गिर गए और यह हादसा हुआ।
पुलिस जांच में जुटी
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जांच में यह देखा जाएगा कि हादसे के लिए किसकी लापरवाही जिम्मेदार है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!