- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- योगेंद्र नहीं, शाहरुख निकला प्रेमी; फर्जी पहचान से किया दुष्कर्म, दो आधार कार्ड देखकर उजागर हुई सच्च...
योगेंद्र नहीं, शाहरुख निकला प्रेमी; फर्जी पहचान से किया दुष्कर्म, दो आधार कार्ड देखकर उजागर हुई सच्चाई
Ujjain

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी असली पहचान छिपाकर युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। आरोपी ने खुद को ‘योगेंद्र वाडिया’ बताकर युवती से संबंध बनाए, जबकि उसका असली नाम शाहरुख खान निकला।
दो आधार कार्ड से खुला राज
चिमनगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक ने खुद को हिंदू बताकर उससे दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। युवती को लंबे समय तक शक नहीं हुआ, क्योंकि युवक माथे पर तिलक लगाकर मिलता और खुद को पूरी तरह हिंदू दर्शाता रहा।
मामला तब सामने आया जब युवती ने उसकी जेब में दो आधार कार्ड देखे। एक कार्ड पर नाम 'योगेंद्र वाडिया' लिखा था, जबकि दूसरे पर 'शाहरुख पिता सलीम खान' लिखा था। सच्चाई सामने आने पर युवती ने तत्काल चिमनगंज थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया।
पहले निकाह, फिर धर्मांतरण का दबाव
जांच में पता चला कि शाहरुख पहले से ही एक महिला से निकाह कर चुका है। युवती का आरोप है कि आरोपी उस पर धर्मांतरण का दबाव बना रहा था। विरोध करने पर उसने मारपीट की और पैसे भी छीन लिए, जिन्हें वह जुए में उड़ा देता था।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
चिमनगंज थाना प्रभारी गजेंद्र पचोरिया ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी और धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके कब्जे से मिले दोनों आधार कार्डों की जांच की जा रही है।