दिल्ली के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी : 28 अप्रैल से मिलेगा आयुष्मान हेल्थ कार्ड, 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज

Jagran Desk

दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ी राहत की खबर है। 28 अप्रैल से राजधानी में 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरित किए जाएंगे। इस कार्ड के माध्यम से बुजुर्गों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध होगा। योजना के तहत 5 लाख रुपये का उपचार आयुष्मान भारत योजना से और अतिरिक्त 5 लाख रुपये का बीमा दिल्ली सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।

 दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने जानकारी दी कि 28 अप्रैल का दिन दिल्ली की भाजपा सरकार के लिए एक स्वर्णिम अवसर होगा। सरकार के गठन के महज 68वें दिन, विशेष वितरण अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड जारी किए जाएंगे और सार्वजनिक पंजीकरण भी शुरू किया जाएगा। नई दिल्ली में इस आयोजन के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आयुष्मान कार्ड बांटेंगे।

चुनावी वादा तय समय से पहले पूरा

वीरेन्द्र सचदेवा ने बताया कि भाजपा ने चुनाव के दौरान 100 दिनों के भीतर आयुष्मान भारत योजना का लाभ जनता तक पहुंचाने का वादा किया था। लेकिन सरकार ने महज 68 दिन में ही यह वादा पूरा कर दिया। दिल्ली सरकार इस पहल के तहत हर छोटे-बड़े अस्पताल में इस कार्ड को मान्य करने की प्रक्रिया को भी अगले एक वर्ष में सुनिश्चित करेगी।

सचदेवा ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के गरीबों और बुजुर्गों को इस राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना से वंचित रखा था। भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही इसे लागू करने की दिशा में तेजी से काम किया।

क्या है आयुष्मान वय वंदना कार्ड?

आयुष्मान वय वंदना कार्ड भारत सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य योजना के तहत शुरू किया गया एक विशेष बीमा कार्ड है, जो 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करता है।

  • यदि परिवार में एक से अधिक वरिष्ठ नागरिक हैं, तो प्रत्येक को अलग-अलग 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवरेज मिलेगा।

  • पहले से आयुष्मान भारत योजना से जुड़े बुजुर्गों को अतिरिक्त 5 लाख रुपये का टॉप-अप बीमा भी मिलेगा।

  • इस कार्ड के लिए कोई आय सीमा नहीं रखी गई है, यानी सभी वर्गों के लोग इसके पात्र हैं।

  • पात्रता के लिए केवल भारतीय नागरिकता और 70 वर्ष या उससे अधिक आयु अनिवार्य है।

दिल्ली के बुजुर्गों के लिए यह पहल निश्चित रूप से एक बड़ा सहारा बनने जा रही है, जिससे उन्हें बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।

खबरें और भी हैं

टाप न्यूज

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज करेंगे कई महत्वपूर्ण बैठकें, प्रदेशभर के रजिस्ट्री कार्यालय बंद, बाल संरक्षण समिति की बैठक, और अन्य प्रमुख कार्यक्रम

आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कई महत्वपूर्ण विभागों की बैक-टू-बैक बैठकें करेंगे। सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री निवास से कार रवाना होकर...
जागरण इवेन्ट  छत्तीसगढ़ 
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज करेंगे कई महत्वपूर्ण बैठकें, प्रदेशभर के रजिस्ट्री कार्यालय बंद, बाल संरक्षण समिति की बैठक, और अन्य प्रमुख कार्यक्रम

रातापानी अभ्यारण्य में नर तेंदुए की रहस्यमयी मौत, जांच जारी

मध्य प्रदेश के विंध्याचल पर्वत श्रृंखला स्थित रातापानी अभ्यारण्य क्षेत्र में एक और वन्य प्राणी की रहस्यमयी मौत ने वन...
मध्य प्रदेश 
रातापानी अभ्यारण्य में नर तेंदुए की रहस्यमयी मौत, जांच जारी

रीवा में पांचवीं मंजिल से कूदने वाली युवती की मौत, समान थाने से 50 कदम की दूरी पर हुआ हादसा

रीवा के नए बस स्टैंड के पास स्थित समदड़िया कंपलेक्स की पांचवीं मंजिल से एक युवती ने छलांग लगा दी,...
मध्य प्रदेश 
रीवा में पांचवीं मंजिल से कूदने वाली युवती की मौत, समान थाने से 50 कदम की दूरी पर हुआ हादसा

पहलगाम आतंकी हमला: NIA ने किया बड़ा खुलासा, आतंकियों ने पूरी घटना की की थी वीडियो रिकॉर्डिंग

पहलगाम के बैसरन में 22 अप्रैल को हुए नरसंहार के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ा खुलासा किया...
देश विदेश  टॉप न्यूज़ 
पहलगाम आतंकी हमला: NIA ने किया बड़ा खुलासा, आतंकियों ने पूरी घटना की की थी वीडियो रिकॉर्डिंग
Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software