- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- गुजरात ATS को बड़ी सफलता: अलकायदा नेटवर्क से जुड़ी महिला आतंकी समा परवीन बेंगलुरु से गिरफ्तार
गुजरात ATS को बड़ी सफलता: अलकायदा नेटवर्क से जुड़ी महिला आतंकी समा परवीन बेंगलुरु से गिरफ्तार
Jagran Desk

गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने झारखंड मूल की समा परवीन (30) को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया के जरिए आतंकियों को कट्टरपंथी बना रही थी और संदिग्ध आतंकी संगठनों के संपर्क में थी।
समा परवीन पर आरोप है कि वह अलकायदा इंडियन सबकॉंटिनेंट (AQIS) और पूर्वोत्तर के उग्रवादी संगठन ULFA से जुड़ी हुई थी। उसके पास से मिले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच में पाकिस्तान से संपर्क के प्रमाण मिले हैं। गिरफ्तारी बेंगलुरु के हेब्बाल थाना क्षेत्र से की गई।
इससे पहले गुजरात ATS ने इसी टेरर मॉड्यूल से जुड़े चार अन्य संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था — जिनमें दो गुजरात, एक नोएडा और एक दिल्ली से पकड़े गए थे।
गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने इस ऑपरेशन को सुरक्षा बलों की मुस्तैदी का प्रमाण बताया। उन्होंने कहा कि समा परवीन एक अत्यधिक कट्टरपंथी महिला है, जो इंटरनेट के ज़रिए आतंकी विचारधारा फैला रही थी।
ATS को शक है कि समा परवीन भारत के उत्तर और पूर्वोत्तर इलाकों में सक्रिय आतंकी नेटवर्क को बढ़ावा दे रही थी, जिसे लेकर आगे की जांच और पूछताछ जारी है। अदालत से ट्रांजिट वारंट मिलने के बाद उसे गुजरात लाया गया है।